Hindi

ये है बॉलीवुड के मशहूर भाई-बहनों की जोड़ी,सलमान-अर्पिता से रणबीर – रिद्धिमा तक

कल रक्षाबंधन है. भाई-बहन के प्यार से जुड़े इस त्योहार का हर किसी को बेसब्री से इंतजार होता है. सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी इस खास दिन के लिए उत्साहित रहते हैं. रक्षाबंधन के इस खास मौके पर हम आपको बता रहे हैं फिल्मी दुनिया के कुछ ऐसे ही भाई- बहनों की मशहूर जोड़ी के बारे में.

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की दो बहनें हैं, अर्पिता और अलविरा. अर्पिता को सलमान के पिता सलीम खान और हेलन ने गोद लिया था. लेकिन सलमान, अरबाज, सोहेल और अलविरा ने उन्हें अपनी बहन की तरह ही रखा. अर्पिता सलमान की जिंदगी हैं. वे उन्हें बेहद प्यार करते है. जब अर्पिता ने आयुष शर्मा से शादी करने की बात सलमान को बताई तो वह तुरंत तैयार हो गए.

बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त अपनी बहनों प्रिया और नम्रता दत्त को बेहद प्यार करते है. प्रिया दत्त पॉलिटिकल लीडर है. हाल ही में उनके पति ने एक फोटो शेयर की थी जिसमें वह भाई संजय को अपने हाथों से खाना खिला रही है.

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा काम के साथ अपने परिवार को बहुत महत्व देती हैं. भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ उनका रिश्ता खास है. वे उन्हें बेबी ब्रदर के नाम से बुलाती है. सिद्धार्थ ने स्विटजरलैंड से शेफ की ट्रेनिंग ली है.

 

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर तो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. लेकिन चचेरी बहनों करिश्मा और करीना साथ भी रणबीर की अच्छी बॉन्डिंग है. सोशल मीडिया पर अक्सर ही इनकी साथ में इनकी तस्वीरें देखने को मिलती हैं. रणबीर बताते है कि बहनों के साथ त्योहार मनाने का कोई न कोई बहाना वे ढ़ूंढ ही लेते है.

अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता नंदा उनसे बड़ी हैं. अभिषेक और श्वेता की बॉन्डिंग बहुत अच्छी है. दोनों एक दूसरे का बहुत रिस्पेक्ट करते है और उनकी हर बात मानते है .

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान के बारे में तो सभी जानते है. सोहा और सैफ के बीच गजब की बॉन्डिंग है. सोहा कहती हैं कि उन्हें याद नहीं कि बचपन में उनके बीच कभी लड़ाई हुई थी.

बॉलीवुड की असली सोना सोनाक्षी सिन्हा के दो जुड़वा भाई लव और कुश सिन्हा है. जो सोनाक्षी के साथ अक्सर मीडिया में भी देखे जाते है. तीनों भाई- बहनों में खूब बनती है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button