भारत ने लिया पुलवामा आतंकी हमले का बदला. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्ट्राइक की.
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान की तरफ से आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 43 CRPF जवान शहीद हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. कायराना हमले के बाद देशभर के लोगों में आक्रोश है. सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की गई. इस संदर्भ में अब भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. मंगलवार तड़के 3.30 बजे भारतीय वायुसेना ने सीमापार कर पाकिस्तान के बालाकोट में स्ट्राइक की. वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों के लॉन्च पैड और ठिकानों को तबाह किया है.
Our 12 return safely home after wreaking havoc on terrorist camps in Pakistan. India is proud of its heroes. I salute their valour.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 26, 2019
भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद से देशभर के लोगों ने सरकार के कड़े कदम की सराहना की है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी मोदी सरकार का समर्थन किया है. कमल हासन ने वायुसेना के जवानों की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- हमारे 12 मिराज विमान पाकिस्तान मेें आतंकी ठिकानों को तबाह कर सुरक्षित लौटे हैं. भारत को उनके हीरो पर गर्व है. मैं उनकी वीरता को सलाम करता हूं.
मंगलवार सुबह भारत ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लिया. IAF ने 12 मिराज विमानों के जरिए पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की. 21 मिनट तक पाकिस्तान की जमीं पर घुसकर बमबारी की. IAF ने आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया. देशभर में वायुसेना की स्ट्राइक को सलाम किया जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी IAF के पराक्रम को सैल्यूट किया है. साथ ही एक्ट्रेस ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी भी दी है.
पिंकविला से खास बातचीत में कंगना ने कहा- ”हम भारतीय वायुसेना को सलाम करते हैं जिन्होंने सच्चे हीरो की तरह एयर स्ट्राइक की. माननीय प्रधानमंत्री को निर्णायक कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद देते हैं. आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई शुरू हो गई है. संदेश स्पष्ट है, जो भी बुरी नजर से इस देश को देखेगा उसकी आंखें नोंच ली जाएंगी. जय हिंद.”
कंगना रनौत ने पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई को अच्छा कदम बताया है. बकौल कंगना, ”पीएम ने ये संदेश भी भेजा कि जो भी भारत को गलत इरादों से देखने की कोशिश करेगा, उसे भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा करारा जवाब दिया जाएगा.’
IAF Sources: 12 Mirage 2000 jets took part in the operation that dropped 1000 Kg bombs on terror camps across LOC, completely destroying it pic.twitter.com/BP3kIrboku
— ANI (@ANI) February 26, 2019
इंडियन एयर फोर्स के 12 मिराज 2000 विमानों ने जैश के आंतकी ठिकानों पर 1000 किलों से ज्यादा विस्फोटक गिराए. पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद से ही लोगों में आंतकियों के खिलाफ काफी नाराजगी थी.
Indian Air Force carried out aerial strikes at major terror camps in Pakistan occupied Kashmir, completely destroying them, 12 days after ghastly terror attack in Pulwama
Read @ANI Story | https://t.co/nnpboLnv4T pic.twitter.com/JvYDeNn32w
— ANI Digital (@ani_digital) February 26, 2019
सुबह 03.30 बजे की गई बमबारी
खबरों की मानें तो इंडियन एयर फोर्स ने आज सुबह 03.30 बजे ये बमबारी की. इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है. इंडियन एयर फोर्स की इस कार्रवाई के बाद अब बॉलीवुड का रिएक्शन भी सामने आने लगा है. पीओके में इंडियन एयर फोर्स द्वारा की गई कार्रवाई की खबर आते ही अजय देवगन, अनुपम खेर और परेश रावल ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा. आइए अब देखते हैं किसने क्या ट्वीट किया-
Proud of our #IndianAirForce fighters for destroying terror camps. अंदर घुस के मारो ! Quiet no more! #IndiaStrikesBack
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 26, 2019
Mess with the best, die like the rest. Salute #IndianAirForce.@narendramodi.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 26, 2019
https://twitter.com/SirPareshRawal/status/1100239182960545794
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1100235459744227334
https://twitter.com/sonakshisinha/status/1100261817727762434
JAI HIND!! pic.twitter.com/EFFywzGuRE
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) February 26, 2019
https://twitter.com/SethShruti/status/1100277181106647040
Proud of our #IndianAirForce fighters for destroying terror camps. अंदर घुस के मारो ! Quiet no more! #IndiaStrikesBack
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 26, 2019
https://twitter.com/mohituraina/status/1100261513863024641
https://twitter.com/ReallySwara/status/1100277620812513281
https://twitter.com/NSaina/status/1100274981974335489
https://twitter.com/Ketmategaonkar/status/1100264691610247169
https://twitter.com/duttsanjay/status/1100279620056813568