जोशीमठ में फटा ग्लेशियर, इन फिल्म सितारों ने सलामती की दुआ मांगी !
उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ में बड़ा हादसा हुआ है. जोशीमठ (Joshimath) में तपोवन इलाके में रविवार को ग्लेशियर फटने (Glacier burst) से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को भारी नुकसान पहुंचने की खबर है. इसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. अब इस पर बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) का रिएक्शन आया है. ओनिर ने उत्तराखंड में फटे ग्लेशियर का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शयेर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “यह भयानक है.”
This is frightening #PrayersForUttrakhand https://t.co/wuuVls6ta6
— iamOnir (@IamOnir) February 7, 2021
अभिनेता अक्षय कुमार ने उत्तराखंड में ग्लेशियर के टूटने पर लिखा कि, “ये नजारा बेहद डरावना है. मैं दुआ करता हूं, वहां मौजूद सभी लोग सुरक्षित रहें.”
https://twitter.com/akshaykumar/status/1358373701373157381
अजय देवगन ने भी मामले पर ट्वीट कर कहा कि, “अब हमारा समय आ गया है. हमें नेचर के विकराल रूप को भी झेलना होगा.” उन्होंने आगे कहा कि, “इस मुश्किल वक्त में मैं वहां रह रहे लोगों के सुरक्षित रहने की दुआ करता हूं. उम्मीद करता हूं जल्द वहां सब ठीक हो.”
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1358393373992878080
दलेर महंदी ने भी ट्वीट कर कहा कि, “मैं माहौल को लेकर दुआं करता हूं.”
https://twitter.com/dalermehndi/status/1358318275923353603
सारा अली खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी को शेयर करते हुए कहा कि, “उत्तराखंड में लोग सुरक्षित रहें इसकी दुआ करती हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि जो लोग लापता हैं वो जल्द मिल सके साथ ही जो लोग फसे हैं उन्हें जल्द निकाला जा सकें.” उन्होंने हेल्प लाइन नंबर भी शेयर किया.
अभिनेता सोनू सूद ने भी इस तबाही पर ट्वीट किया और कहा कि, “उत्तराखंड हम आपके साथ हैं.”
उत्तराखंड हम आपके साथ हैं।
— sonu sood (@SonuSood) February 7, 2021
संगीतकार प्रसून जोशी ने लोगों की सुरक्षा के लिए प्राथना की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों और बचाव दलों के लिए भी प्राथना और शक्ति की कामना की.
Hoping that Chamoli and other districts of #Uttarakhand stay as safe from the glacier burst and no lives are endangered . Prayers and strength for the people , the authorities and rescue teams.
— Prasoon Joshi (@prasoonjoshi_) February 7, 2021
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी मामले पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “उत्तराखंड में आयी इस तबाही पर मैं सभी लोगों की सुरक्षा की दुआ करती हूं.”
https://twitter.com/ShraddhaKapoor/status/1358339664847900673
What is the connection with what is happening in #Uttrakhand right now and cutting trees (deforestation), cutting into our mountains, building dams combined with climate change? – Innocent , unsuspecting people get hurt.
— Dia Mirza (@deespeak) February 7, 2021
https://twitter.com/shahidkapoor/status/1358616630104788997