Hindi

जीत पर Narendra Modi को बॉलिवुड से मिली ‘प्रचंड’ बधाई

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर फिल्म इंडस्ट्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बाधाई दी है। इंडस्ट्री के लोगों में आशा भोसले और रजनीकांत जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। इनके अलावा सोनू सूद, वरुण धवन और रितेश देशमुख ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनकी इस‘शानदार जीत’ के लिए बधाई दी। देखिए, किस-किस सितारे ने इस भारी जनादेश के लिए मोदी को बधाई दी।

 

वरुण धवन ने भी अपने ट्वीट में लिखा, ‘देश ने फैसला कर दिया है। ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई। हम, नागरिक आपके नेतृत्व में नई ऊंचाइयों पर जाने की आशा करते हैं।’

https://twitter.com/AnilKapoor/status/1131535020915486722

 

अनिल कपूर ने कहा, ‘जीत पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर को बधाई। हम आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व में भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। जहां सभी भारतीय एक साथ आगे बढ़ेंगे।’

 

https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1131576431903879178

 

कपिल शर्मा ने भी इस जीत के लिए नरेन्द्र मोदी को बधाई दी।

 

पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाले ऐक्टर अक्षय कुमार ने लिखा, ऐतिहासिक जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई। देश को आगे बढ़ाने और उसे विश्वपटल पर सामने लाने के लिए आपके द्वारा की गई मेहनत रंग लाई।’

https://twitter.com/ektaravikapoor/status/1131551671408967680

 

टीवी क्वीन एकता कपूर ने अपने पिता जीतेन्द्र के साथ मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जीत के लिए मुबारकबाद दी।
आशा भोसले ने ट्वीट किया, ‘भारतीय मतदाताओं ने समझदारी से मतदान किया। माननीय प्रधानमंत्री मोदी, राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) और बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई जिन्होंने हमारे देश को लंबे समय से अपेक्षित स्वर्ण युग में ले जाने के लिए अथक प्रयास किया है। जय हिन्द।’

https://twitter.com/ashabhosle/status/1131451287017598976

 

सुपरस्टार रजनीकंत ने भी मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रिय नरेंद्र मोदीजी। हार्दिक बधाई…आपने कर दिखाया। भगवान आपका भला करे।’

https://twitter.com/ashabhosle/status/1131451287017598976

धर्मेंद्र ने भी बीजेपी की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की और लिखा, ‘अच्छे दिन यकीनन आएंगे।’

 

अजय देवगन ने कहा, ‘देश जानता है कि उनके लिए क्या सही है और उन्होंने अपनी पसंद चुन ली है।’

 

 

नरेन्द्र मोदी की बायॉपिक के लीड ऐक्टर विवेक ओबेरॉय ने लिखा, ‘नरेंद्र मोदीजी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए नए भारत को बधाई।आज लोकतंत्र की जीत हुई है, प्रगतिशील और एकजुट भारत की जीत हुई है। हमें भारत के असली हीरो को बतौर अपने प्रधानमंत्री देखने पर गर्व है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ बनाने के मिशन में हम आपके साथ हैं।’

https://twitter.com/vivekoberoi/status/1131529114270093312

 

https://twitter.com/iam_juhi/status/1131485605282455552

इसके अलावा बॉलिवुड के कई दिग्गज लोगों ने पीएम को जीत की बधाई दी।

https://twitter.com/ayushmannk/status/1131563344731754497

https://twitter.com/karanjohar/status/1131584887343894528

 

Show More

Related Articles

Back to top button