Hindi

आखिर क्यों रोने लगा रवीना टंडन का फैन उनके पैरों में गिरकर ! पढ़े

रवीना ने भी पकड़ा बल्ला – रवीना ने भी यहाँ मैदान में आकर कुछ गेंदे खेली, ऐसे में गेंदबाजों को भी हौंसला दिया और उन्हें कहा की अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन दें ताकि आप और आगे तक जा पाओ। रवीना का यहाँ आना खिलाड़ियों के लिए बहुत ख़ुशी का दिन था।

रवीना ने कहा मैं भगवान नहीं हूँ – रवीना ने कहा की मैं भगवान नहीं हूँ, ऐसे में अपने फैन को समझाते हुए कहा की माना की आप मेरे फैन हो पर मुझे भगवान मानना बहुत गलत है। क्योंकि मैं भगवान की जगह नहीं ले सकती हूँ। भगवान सबसे बड़ा है और वो ही रहेगा। इसलिए मुझे आप भगवान ना बनाये।

Previous page 1 2 3
Show More

Related Articles

Back to top button