Hindi

आखिर क्यों रोने लगा रवीना टंडन का फैन उनके पैरों में गिरकर ! पढ़े

हाल ही में रवीना टंडन राजस्थान में कोटा में खेले जा रहे रजवाड़ा क्रिकेट लीग के सीजन-2 में पहुंची। यहाँ इनके हजारों फैन मौजूद थे। जैसे ही रवीना ने वहां एंट्री की सभी फैन रवीना को देखने के लिए दौड़ने लगे। ऐसे में रवीना का बहुत ही अच्छे से कोटा में सत्कार किया गया। इस क्रिकेट में रवीना टंडन एक गेस्ट बनकर वहां पहुंची थी। इसी भीड़ में एक ऐसा भी रवीना टंडन का फैन था जिसने अपनी बॉडी पर लिखवा रखा था। ‘Ravina is my god’ यानि रवीना ही मेरी भगवान है।

पास आकर रोने लगा फैन – ऐसे में जब रवीना उस फैन के पास गई तब रवीना का वो फैन बहुत ही भावुक हो गया। इतना ही नहीं वो जोर जोर से रोने लग गया। ऐसा लगता था की वो ख़ुशी के आंसू है पर उस फैन के लिए यह बहुत ही बड़ी बात थी की उसका भगवान उसके पास पहुंचा था।

पैर पकड़कर रोने लगा फैन – वो फैन इतना भावुक हो गया की रवीना को अपना भगवान मानते हुए उसने रवीना के पैर पकड़ लिए। रवीना को यह सब देखकर कुछ अजीब लगा ऐसे में रवीना ने उसे कहा की अरे क्या हुआ तुम रो क्यों रहे हो, और मेरा पैर छोड़ो। ऐसे में फैन ने कहा की आप मेरे भगवान हो। मैं आपका अश्रिवाद लेना चाहता हूँ। रवीना भी भावुक हो गई।

1 2 3Next page
Show More

Related Articles

Back to top button