Hindi

‘अब तक छप्पन’ के असिस्टेंट डायरेक्टर ने की खुदकुशी,  डिप्रेशन के थे शिकार.

2004  में  नाना पाटेकर  फिल्म अब तक छप्पन  में अस्सिटेंट डायरेक्टर रह रह चुके रवि शंकर ने आत्म हत्या कर दी है.

बताया जा रहा है कि रविशंकर के पास पिछले एक साल से कोई काम नहीं था. वे किराए के घर में रहते थे. और उनके पास किराया देने के लिए पैसे भी नही थे.

रवि शंकर अपने भाई के साथ रहता था उनके भाई ने बताया कि रविशंकर डिप्रेशन में थे. और बुधवार को  दोपहर 2  बजे एक बिल्ड‍िंग से कूदकर रविशंकर ने जान दे दी. उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, रविशंकर मुंबई के अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में सात बंगलों के वसंत संसित नाम की बिल्डिंग में अपने बड़े भाई के साथ रहा करते थे. सिक्योरिटी गार्ड के मुताबिक वे कई दिनों से तनाव से गुजर रहे थे.

 

2004 में जब अब तक छप्पन फिल्म आई थी, तब रविशंकर ने डायरेक्टर  शिमित अमीन के  असिस्टेंट किया था. फिल्म में नाना पाटेकर ने पुलिसवाले की भूमिका निभाई थी, फिल्म सुपर हिट हुई थी.

Show More

Related Articles

Back to top button