Hindi

तो इस वजह से दीपिका के घर में शिफ्ट होने जा रहे हैं रणवीर !

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह इटली में शादी के बाद मुंबई लौट आए. मुंबई पहुंचते ही दीपिका ने पति के घर पर गृहप्रवेश की रस्म निभाई. दीपिका, शादी के बाद रणवीर संग उनके घर में रहेंगी. मगर ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक जब तक दोनों का नया बंगला पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता, तब तक रणवीर, दीपिका के घर में ही रहेंगे.

बता दें कि दीपिका और रणवीर ने 50 करोड़ रुपए का बंगला खरीदा है. अभी घर पूरी तरह से बन कर तैयार नहीं हुआ है. रिनोवेशन का काम पूरा होने के बाद दोनों नए बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे. तब तक के लिए रणवीर दीपिका के साथ उनके घर पर रहेंगे.

 

मुंबई वापस आते ही दीपवीर ने मीडिया से मुलाकात की. शादी की बधाइयों के लिए दोनों ने हाथ जोड़कर शुक्रि‍या कहा. दीपिका नई-नवेली बहू की तरह पति रणवीर के घर पहुंचीं. दोनों पति-पत्नी पारंपरिक ड्रेस में नजर आए.

https://www.instagram.com/p/BqNF8gGh-os/

इससे पहले 14-15 नवंबर को कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाजों से दोनों कलाकारों ने इटली के लेक कोमो में शादी रचाई. शादी के दौरान की और हल्दी रस्म की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं जो काफी वायरल हुईं.

Show More

Related Articles

Back to top button