Hindi

जाने ऐसी क्या बात कह दी रणवीर सिंह ने सैकड़ों लोगों के सामने कि , यूजर बोले- ‘आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा है आजकल’

रणवीर सिंह  इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गली ब्वॉय’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट नजर आएंगी. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद रणवीर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. पिछले दिनों रणवीर सिंह एक प्रमोशनल ईवेंट में पहुंचे थे.

इस ईवेंट में रणवीर ने कुछ ऐसा बोल दिया कि बवाल मच गया है. सोशल मीडिया यूजर इस बात पर आपत्ति जता रहे हैं.दरअसल, रणवीर अपनी फिल्म को लेकर काफी जोश में दिखे. इसी जोश में रणवीर ने आपत्तिजनक बात बोल दी.

https://twitter.com/RKsMiddleFinger/status/1092659935861751808

रणवीर ने कहा, “बगल में जेजे अस्पताल है, साला, आज रात इतना आवाज करो के वहां के सब मुर्दे जाग जाएं. बोले तो पुलिस आनी मांगती है इधर लेकिन फिकर नहीं करने का । तुम्हारे भाई का अभी वर्ल्ड है पुलिस में. बोले तो अपुन भी सिम्बा है बाबा”

https://twitter.com/RKsMiddleFinger/status/1092707567460118528

रणवीर का ऐसा कहना लोगों को पसंद नहीं आया । रणवीर की इस बात को लोग गैरजिम्मेदार बता रहे हैं । लोगों का कहना है कि रणवीर अब आउट ऑफ कंट्रोल हो रहे हैं । बता दें कि इससे पहले भी लैक्मे फैशन वीक में रणवीर फैंस के बीच कूद पड़े थे ।

https://twitter.com/dipankar1000/status/1092892267361140736

 

 

 

https://twitter.com/fearless9816375/status/1092748390461370368

https://twitter.com/Hipsterrrific/status/1092396644656652288

https://twitter.com/sparkshrivs/status/1093052042401042432

 

https://twitter.com/k_k_k_k_kedaar/status/1092801822207762432

https://twitter.com/JonyTantia/status/1092693024906379264

https://twitter.com/lndian_PoIitics/status/1093041512064008192

 

 

 

उनके इस करतब की वजह से इवेंट में कई लोग घायल हो गए । जब रणवीर को अपनी गलती का अंदाजा हुआ तो उन्होंने माफी मांग ली । रणवीर ने कहा, ‘मुझे इसका अंदाजा नहीं था । मैं आगे से सावधानी रखूंगा कि कोई घायल नहीं हो ।’

Show More

Related Articles

Back to top button