Hindi

दीपिका से शादी के 3 महीने बाद ही रणवीर सिंह को हुआ राखी सावंत से प्यार, खुलेआम बोला- ‘I Love You’ जाने पूरा मामला

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को अभी 3 महीने ही बीते हैं । इतनी जल्दी रणवीर सिंह को एक और एक्ट्रेस से प्यार हो गया । अगर आप इस एक्ट्रेस का नाम जानेंगे तो और भी ज्यादा हैरानी होगी। ये एक्ट्रेस हैं राखी सावंत ।

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘गली ब्वॉय’ 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है । इस फिल्म को लेकर वो चर्चा में बने हुए हैं । रणवीर सिंह ने ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के चैट शो में कई राज खोले ।

यहीं पर रणवीर ने राखी से अपने प्यार का इजहार किया । ये चैट शो रविवार को प्रसारित हुआ था । चैट शो में रणवीर सिंह ने होस्ट कोमल नाहाटा से पूछा कि अब तक लिए इंटरव्यू में सबसे बुरा सेलेब्रिटी कौन था। नाहाटा ने राखी सावंत का नाम लिया ।

https://www.instagram.com/p/Btqt9KjhMo4/

तभी रणवीर ने कहा कि राखी रॉकस्टार हैं । इतना ही नहीं रणवीर ने राखी को आई लव यू भी कह डाला । हालांकि रणवीर ने ये सब मजाक में कहा। बता दें कि 69वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जोया अख्तर की ‘गली बॉय’ का प्रीमियर रख गया था ।

https://www.instagram.com/p/BtruMSnhsPP/

इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम जर्मनी पहुंची । देश के बाद विदेश में भी रणवीर ने अपनी फिल्म के फेमस ट्रैक ‘अपना टाइम आएगा’ पर लाइव परफॉर्म करके फैंस का दिल जीत लिया ।

Show More

Related Articles

Back to top button