Hindi

धारा 377 के खत्म होने के बाद जाने क्यों कहा रणवीर सिंह ने की करण जौहर को ‘खूब मीठा खाओ’

होमोसेक्सुअलिटी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद LGBT कम्यूनिटी में खुशी का माहौल है. अब वे बिना डरे अपने पार्टनर का खुलासा कर रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस फैसले को सराहा है. निर्देशक करण जौहर के सेक्सुअल स्टेट्स पर हमेशा से चर्चा होती रही है. हालांकि करण ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की. हाल ही में ट्विंकल खन्ना के बुक लॉन्च इवेंट में करण के साथ रणवीर सिंह भी मौजूद थे. इस दौरान रणवीर ने करण की धारा 377 के रद्द होने पर टांग खिंचाई की.

रणवीर ने सबसे पहले कोर्ट के फैसले की तारीफ की. बाद में वे करण जौहर के साथ मजाक करने से नहीं चूके. रणवीर ने करण की तरफ उंगली करते हुए कहा, ”मिस्टर अब आप जितना चाहे मीठा खा सकते हैं. इसके जवाब में करण ने कहा, ये मेरे लिए कैसे हो गया? फिर रणवीर ने कहा- हम तख्त साथ में कर रहे हैं और मैं तुम्हारी रस मलाई होऊंगा.”

https://www.instagram.com/p/BnX-akZFDAB/?utm_source=ig_embed

बता दें, करण जौहर ने धारा 377 पर कोर्ट के फैसले का खुले दिल से स्वागत किया. करण ने इंस्टा पर LGBT कम्यूनिटी के झंडे के साथ finally! मैसेज लिखी हुई फोटो पोस्ट की. कैप्शन में लिखा- ”ऐतिहासिक फैसला. आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है. समलैंगिकता को अपराध मुक्त करना और धारा 377 को खत्म करना मानवता के लिए बड़ी जीत है. देश को उसकी ऑक्सीजन वापस मिली.

Show More

Related Articles

Back to top button