Hindi

पकड़ी गई ‘चोरी’ : जाने किस साउथ फिल्म की कॉपी है रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’

रणवीर सिंह की सिंबा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं. एक तरफ रणवीर के इस रोल की तुलना अजय देवगन के सिंघम वाले किरदार से हो रही है वहीं दूसरी तरफ एक और ऐसा किरदार है जिसके साथ रणवीर के इस अंदाज़ को मिलाया जा रहा है. लेकिन ये किरदार हिंदी फिल्मों का नहीं है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर, सिनेमा के पर्दे पर साल 2015 में आई NTR जूनियर की फिल्म ‘टेम्पर’ के साथ रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ की तुलना की जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि रणवीर का किरदार हूबहू ‘टेम्पर’ में NTR Jr. से मेल खाता है.

अब ऐसे में अगर हम ‘सिम्बा’ के ट्रेलर को देखकर फिल्म का अंदाज़ा लगाएं तो कहीं न कहीं ये फिल्म अजय देवगन की सिंघम को याद तो दिलाती है साथ ही साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘टेम्पर’ का तड़का भी दे ही देती है. अब आप ख़ुद ही देख लीजिए रणवीर की ‘सिम्बा’ और साउथ सुपरस्टार NTR Jr. की ‘टेम्पर’ का ट्रेलर…

रणवीर सिंह की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग के चलते फिल्म का ट्रेलर तकरीबन 25 मिलियन बार देखा जा चुका है. जोकि एक बेहतरीन शुरुआत है. ट्रेलर को मिले फैन्स के प्यार से फिल्म निर्माता अब यही अनुमान लगा रहे हैं कि रणवीर की अन्य फिल्मों की तरह ही ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है.

 

Related Articles

Back to top button