Hindi

सिम्बा के सेट पर रणवीर को मिला बर्थडे सरप्राइज,  जाने किसने दिया

रणवीर सिंह 6 जुलाई को 33 साल के हो गए. उन्होंने अपना बर्थडे रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ के सेट पर मनाया. रणवीर फिलहाल हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शूट कर रहे हैं और वहीं उन्होंने रात 12 बजे अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. रोहित शेट्टी और टीम ने रणवीर को बर्थडे केक और फायरक्रेकर से सरप्राइज दिया.

https://www.instagram.com/p/Bk4Zbr7gM4s/?taken-by=thefilmycharcha

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर केक काटते नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bk4Z8xsgqVw/?taken-by=thefilmycharcha

कुछ समय पहले रणवीर और रोहित ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा गाना शूट कर रहे थे. इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है.

https://www.instagram.com/p/Bkjn3sQFQ6P/?taken-by=ranveersingh

आपको बता दें कि ‘सिम्बा’ में सारा अली खान भी हैं.

https://www.instagram.com/p/BjyROH-AbFi/?taken-by=ranveersingh

इसके पहले रणवीर की फिल्म ‘पद्मावत’ इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके साथ ही रणवीर ने जोया अख्तर की ‘गली बॉय की शूटिंग भी खत्म कर ली है,जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button