Hindi

’83’ में कपिल देव का किरदार निभाने के लिए एक्साइटेड रणवीर सिंह, इस बड़े क्रिकेटर से लेंगे ट्रेनिंग

रणवीर सिंह बॉलिवुड के उन स्टार्स में शुमार हैं, जिनमें गजब का हुनर है। अपनी जबरदस्त एनर्जी और ऐक्टिंग स्किल्स से वह सभी दिल जीत लेते हैं। रणवीर की फिल्म ‘सिंबा’ 28 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है और इसे लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन इससे भी ज़्यादा खुशी उन्हें अपनी अगली फिल्म ’83’ को लेकर है, जिसमें वह भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव का रोल प्ले करें.

इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। रणवीर कपिल देव के किरदार में रम गए हैं। किरदार के लिए की जा रहीं तैयारियों को लेकर रणवीर ने कहा कि वह जानते हैं कि उनके कंधों पर एक बड़ी ज़िम्मेदारी है और वह अगले साल से इसमें जुट जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल इस बायॉपिक के लिए कपिल देव से ही क्रिकेट की ट्रेनिंग लेंगे। रणवीर कहते हैं कि लोग कपिल देव को आदर्श मानते हैं और इसलिए उनका किरदार निभाना, उससे न्याय कर पाना उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज होगा.

रणवीर इस बायॉपिक में कपिल देव का ट्रेडमार्क शॉट यानी आउटस्विंगर करते भी नज़र आएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में वह कहानी भी होगी जब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। उस पल को जीने के लिए रणवीर सिंह खासे उत्साहित हैं।


रणवीर पहले इस प्रॉजेक्ट के लिए तैयार नहीं थे और बड़ी मुश्किल से उन्हें ’83’ के लिए मनाया गया। रणवीर की मानें, तो जब वह इस फिल्म को लेकर पहली बार कबीर खान से मिले थे, तो उनके पास पूरी स्क्रिप्ट तैयार नहीं थी, लेकिन जब उन्होंने कहानी से जड़े कुछ रेशे सुने तो उन्हें अदाज़ा हो गया कि यह कितनी अविश्वसनीय और बड़ी फिल्म होने वाली है।

Show More

Related Articles

Back to top button