Hindi

जाने इस औरत ने क्यूँ किया रणवीर कपूर पर 50 लाख का मुकदमा

रणबीर कपूर इन दिनों दो बातों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. पहली बात संजय दत्त की बायॉपिक संजू में निभाया गया उनका शानदार रोल और दूसरी बात आलिया भट्ट से हुआ नया नया प्यार. इसके अलावा रणबीर तब चर्चा में आ गए जब उनपर 50 लाख का मुकदमा ठोका गया.

दरअसल रणबीर पर रेंटल एग्रीमेंट के हिसाब से न चलने पर उनके किरायेदार ने 50 लाख का केस किया है। बता दें पुणे के कल्याणी नगर में बने ट्रंप टावर्स में रणबीर कपूर का आलीशान फ्लैट है.

अपने इस फ्लैट को रणबीर कपूर ने अभी तक किराए पर दे रखा था लेकिन उसे अचानक खाली करवाया गया. किरायेदार शीतल सूर्यवंशी की मानें तो एग्रीमेंट में अभी कुछ समय बचा हुआ था लेकिन रणबीर ने फ्लैट को खाली करवाने का फरमान जारी कर दिया.

जिसके विरोध में उनके किरायेदार ने उनपर मुकदमा ठोका है. शीतल सूर्यवंशी ने रेंटल एग्रीमेंट की शर्तों को ना मानने और निर्धारित समय से पहले फ्लैट खाली करवाने का आरोप लगाते हुए रणबीर पर केस किया है.

अब इस केस में  आगे काया होंगा ये तो समय ही बताएगा

Show More

Related Articles

Back to top button