Hindi

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई के भिंडी बाज़ार में कर रहे हैं ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग, देखें स्टंट करते हुए उनकी ये रोचक तस्वीरें

रणबीर कपूर और अलिया भट्ट इन दिनों अपनी अगली फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं। गुरुवार देर रात यह दोनों स्टार इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान कैमरे में कैद हुए हैं.

आमतौर पर इस तरह शूटिंग के दौरान की तस्वीरें सामने नहीं आतीं हैं लेकिन, लगता है ‘ब्रह्मास्त्र’ की ये शूटिंग की तस्वीरें लीक हो गयी हैं.

दरअसल यह शूटिंग रात के समय हो रही है और इसलिए इन तस्वीरों में रौशनी कम है लेकिन, साफ़ देखा जा सकता है कि रणवीर और आलिया अपने सीन पर काम कर रहे हैं। ये तस्वीरें इसलिए दिलचस्प लग रही हैं क्योंकि आप देख सकते हैं दोनों ही कलाकार किसी दीवार पर रस्सी के सहारे सावधानी के साथ खड़े हुए हैं.

इन तस्वीरों को देखकर समझा जा सकता है कि फ़िल्म कलाकारों की लाइफ भी उतनी आसान नहीं है। ये सभी बहुत मेहनत करते हैं। एक-एक सीन के लिए रिस्क लेते हैं और कई बार छोटी-बड़ी दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं। आलिया के भी कुछ दिन पहले ही चोटिल होने की ख़बर आई थी। लेकिन, अब आलिया ठीक हैं और काम पर लौट आई हैं।

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस फ़िल्म के अलावा अपने रिलेशनशिप को लेकर भी लगातार चर्चा में हैं। कई बार इनकी जोड़ी एक साथ वक़्त गुजारते देखी गयी है। हाल के महीनों में इन दोनों के परिवार के भी संबंध बेहतर हुए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button