Hindi

 जाने क्यों रणबीर ने किया  रणवीर के साथ काम करने से इनकार

करण जौहर ने जब से अपनी अगली फिल्‍म ‘तख्‍त’ की घोषणा की है तब से इस फिल्‍म को लेकर कोई न कोई खबर फिल्‍म जगत की सुर्खी बन जा रही है. करण ने इस फिल्‍म में बड़े-बड़े सितारों को कास्‍ट किया है. इनमें से एक रणवीर सिंह और विकी कौशल भी हैं. इस फिल्‍म में रणवीर सिंह के अलावा करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर, जान्‍ह्वी कपूर और अनिल कपूर प्रमुख भूमिकाओं में होंगे.

माना जा रहा है कि फिल्‍म 2020 में रिलीज हो सकती है. फिल्‍म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है. इस फिल्‍म को करण ने खुद निर्देशित करने का फैसला लिया है. करण करीब 2 साल बार फिर से कोई फिल्‍म खुद निर्देशित करेंगे. इससे पहले उन्‍होंने ऐश्‍वर्य और रणबीर स्‍टारर ऐ दिल है मुश्किल का निर्देशन किया था.

अब खबर आई है कि करण इस फिल्‍म में रणवीर के साथ विकी कौशल की जग‍ह रणबीर कपूर को लेना चाहते थे, लेकिन रणबीर ने काम करने से इनकार कर दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर रणबीर ने इतने बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने से क्‍यों मना कर दिया.

दरअसल रणबीर का यह फैसला पूरी तरह से प्रफेशनल है. उनके पास डेट्स की कमी के कारण उन्‍होंने इस फिल्‍म में काम करने से इनकार कर दिया. वह पहले से ही ब्रह्मास्‍त्र, शमशेरा और लव रंजन की एक और फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं. इसलिए तख्‍त की स्क्रिप्‍ट पसंद आने के बावजूद उन्‍होंने करण को फिल्‍म के लिए हामी नहीं भरी.

Show More

Related Articles

Back to top button