Hindi

Twitter पर #BanRakhiSawant Trend कर रहा है, क्या आपको लगता है की राखी को मिडिया की तरफ से बैन कर देना चाहिए ?

अजीबों गरीब बयान देने में ड्रामा क्वीन राखी सावंत का कोई सानी नहीं है. राखी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली सेलिब्रिटी हैं. वह अक्सर अपने सोशल हैंडल इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियो शेयर करती हैं जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी, साथ ही आप ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर कोई इंसान ऐसे-ऐसे बयान कैसे दे पाता है.

https://www.instagram.com/p/BpT3KErl1mM/?utm_source=ig_embed

राखी सावंत ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देख हर कोई हैरान है। दरअसल राखी ने अपने सोशल हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए महिलाओं को रेप और शोषण से बचाने का नायाब तरीका अपनाया है। इतना ही नहीं राखी की मानें तो ये आविष्कार महिलाओं के हित में है। अब ये अविष्कार क्या है इसके लिए तो आपको ये वीडियो देखना होगा।

हाल ही में नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के बीच शुरू हुए पुराने विवाद में राखी सावंत भी बीच में आ गई. पहले तो उन्होंने तनुश्री को काफी बुरा भला कहा और आरोप लगाया कि वे पूरी तरह झूठ बोल रही हैं. वह बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. दोनों के बीच शुरू हुई तीखी जुबानी जंग मानहानी के मुकदमे तक पहुंच गई. अब राखी सावंत ने एक बार फिर तनुश्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

राखी ने कहा कि तनुश्री अंदर से एक लड़का है. उसने मेरे साथ बार-बार रेप किया। मुझे रेव पार्टियों में ले जाती थी. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “मुझे यह कहते हुए बहुत शर्म आ रही है और दुख हो रहा है कि आज से 12 साल पहले मेरे साथ भी रेप हुआ था. मेरे साथ भी बलात्कार हुआ था. मुझे ये शब्द नहीं कहने चाहिए। एक लड़की होने के नाते मुझे ये कहते हुए काफी शर्म आ रही है”

इसके बाद राखी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए हुए इंटरव्यू में साड़ी हदें पार कर दी. जहाँ सभी लोग metoo कैम्पेन को सपोर्ट कर रहे हैं वहीँ राखी इस कैंपेन को साजिश करार दे रही है, नाना का स्पोर्ट तो राखी पहले से ही कर रही थी मगर इस इंटरव्यू में राखी साजिद खान और रैप का आरोप झेल रहे सुभाष घई और आलोक नाथ को क्लीन चीट दे दी है.

https://twitter.com/sweata25183987/status/1056086709815861249

 

एक तरफ जहाँ राखी कह रही है कि तनुश्री ने उनका रैप किया वहीँ जिन महिलाओं ने आलोक नाथ और सुभाष घई पर आरोप लगाया है राखी उन्हें झूठा कह रही है और आलोक नाथ को बॉलीवुड का सबसे संस्कारी बाबू कह रही है.

https://twitter.com/gautamverma23/status/1056539552872042496

इसके साथ ही राखी तमाम उन महिलाओं का अपमान का रही है जो रैप पीड़ित है. ऐसे में ट्वीटर पर कई लोग मीडिया से मांग कर रहे हैं की राखी को मीडिया में बैन कर देना चाहिये.

https://twitter.com/NiladriBanerj20/status/1056427842576113664

क्यूंकि मीडिया ही है जो राखी की ऐसे बात कहने का मौका दे रहा है जिसका कोई आधार नहीं.कई लोग कह रहे हैं की तनुश्री ने नाना पर जो आरोप लागए उससे पुरे देश में metoo मूवमेंट शुरू हुआ जिससे ताकत वर लोग सड़क पर आ गए मगर राखी अपने बेतुके बयां से इस मूवमेंट को कमजोर कर रही है

 

Show More

Related Articles

Back to top button