Hindi

राकेश रोशन सर्जरी के बाद हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, जाने ऋतिक ने कैसे दी पिता को हिम्मत

राकेश रोशन को कैंसर होने की खबर सुनकर बॉलीवुड स्टार्स और फैंस को झटका लगा था । राकेश रोशन के बेटे ऋतिक ने इस खबर को शेयर किया था । साथ ही ये भी बताया था कि उनकी सर्जरी होने वाली है । अब राकेश रोशन के फैंस के लिए गुड न्यूज है.

तस्वीर में राकेश के साथ ऋतिक और उनकी पत्नी पिंकी रोशन नजर आ रहे हैं । साथ में ऋतिक रोशन के कजिन एहसान रोशन भी हैं । फोटो शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा, ‘Cant stop. Wont stop. We begin again. And again’ ।

https://twitter.com/iHrithik/status/1083383136480722944

तस्वीर में राकेश रोशन की नाक में ड्रिप लगा नजर आया था । अब राकेश रोशन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं । अस्पताल से निकलते हुए ऋतिक रोशन ने फोटो शेयर की । राकेश रोशन की सर्जरी के बाद वो बिल्कुल फिट और फाइन लग रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BsW-YxsnUtI/

दरअसल, राकेश रोशन की सर्जरी हो चुकी है । साथ ही सर्जरी सक्सेसफुल भी रही । इस बात की जानकारी भी ऋतिक ने ट्वीट कर दी थी । ये बात ऋतिक ने पीएम मोदी को बताई थी । ऋतिक ने अपना 45वां बर्थडे अस्पताल में ही पिता के साथ मनाया.

 

बता दें कि ऋतिक का परिवार और बॉलीवुड स्टार्स की दुआएं उनके साथ हैं । ऋतिक ने पिता की सक्सेसफुल सर्जरी और अपने बर्थडे का जश्न एक साथ मनाया । ऋतिक की बर्थडे पार्टी में उनकी करीबी दोस्त सोनाली बेंद्रे नजर आईं । साथ ही ऋतिक की एक्स वाइफ भी पार्टी में मौजूद थीं ।

Show More

Related Articles

Back to top button