Hindi

3 महीने की सजा काट रहे राजपाल यादव जेल में कर रहे हैं ये काम

राजपाल यादव इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. 5 करोड़ का चेक बाउंस होने की वजह से दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें तीन महीने की सजा सुनाई है. इस बीच राजपाल यादव से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है. खबरों की मानें तो तिहाड़ जेल में राजपाल यादव अपने दिन सभी को हंसाकर बिता रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक जेल में कवियों का प्रोग्राम आयोजित किया गया था. इस प्रोग्राम में राजपाल यादव ने भी हिस्सा लिया था. जानकारी के मुताबिक राजपाल यादव ने इस प्रोग्राम के दौरान अपना एक एक्ट किया जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए। यहां तक कि जेल ऑफीसर ने राजपाल यादव के इस एक्ट को लॉफ रायट नाम दिया, साथ ही कहा कि राजपाल यादव का एक्ट सबसे ज्यादा मेजदार था क्योंकि उन्होंने सभी को हंसाया

राजपाल यादव तिहाड़ में जेल नंबर 7 में हैं। जेल ऑफीसर ने कहा – ‘जेल नंबर 7 में जो भी राजपाल यादव के साथ हैं वह उनके ह्यूमर से काफी खुश हैं। कहा जा रहा है कि राजपाल यादव क्रिसमस पर एक एक्ट तैयार कर रहे हैं जिसे वह खुद डायरेक्ट करेंगे।’ आपको बता दें, 2010 में राजपाल यादव ने व्यापारी सुरेंदर सिंह से 5 करोड़ का लोन लिया था.

5 करोड़ की रकम की वापसी के लिए यादव ने एक्सिस बैंक मुंबई का एक चेक सुरेंदर सिंह को दिया जो सितंबर 2015 में बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया। बाद में लोन देने वाले व्यक्ति ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट में इसी साल समझौता हुआ कि राजपाल यादव 10 करोड़ 40 लाख की रकम वापस लौटाएंगे, लेकिन जब यह रकम राजपाल यादव ने नहीं चुकाई तो कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है.

राजपाल यादव ने यह पैसा 2010 में हिंदी फिल्म ‘अता पता लापता’ के निर्माण के लिए लिया था. राजपाल यादव इसी साल बेटी के पिता बने हैं। राजपाल यादव की एक और बेटी है. राजपाल यादव बहुत जल्द फिल्म ‘चंडीगढ़ अमृतसर चंडीगढ़’ में नजर आएंगे। यह एक पंजाबी फिल्म है.

Related Articles

Back to top button