Hindi

रजनीकांत ने नरेंद्र मोदी को दी जीत की बधाई, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आना शुरू हो गए हैं और रुझान बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर भारी मतों से विजयी होने जा रही है. सुपरस्टार रजनीकांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करके बधाई दी हैं. रजनीकांत ने अपने हैंडल से ट्वीट कर लिखा- “आदरणीय नरेंद्र मोदी जी आपको दिल से बधाई… आपने कर दिखाया. ईश्वर आप पर आशीष बनाए रखे.”

https://twitter.com/Sarvs_Sagaa/status/1131480654179213314

 

उनके इस ट्वीट पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “आदरणीय प्यारे संघी रजनीकांत. दिल से बधाइयां. तुमने फिर साबित कर दिया.” इसी तरह कुछ अन्य ट्वीट्स में रजनीकांत को घेरने की कोशिश की गई.

https://twitter.com/srikanthkaran33/status/1131480790640996352

 

एक यूजर ने लिखा, “बॉस, आपने ऐसा ही ट्वीट तब भी किया होता अगर कांग्रेस जीत जाती. लेकिन हमारे ट्विटर पैरोल और 200 रुपये वाले ग्रुप ट्वीट करके भौंकना जारी रखेंगे.”

https://twitter.com/incredibala/status/1131481005255086080

 

https://twitter.com/atul_lucky123/status/1131488286680084480

 

हालांकि कमेंट बॉक्स में ही रजनीकांत के कुछ फैन्स ने उनका सपोर्ट भी किया है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button