थिएटर में रजनीकांत के फैन्स का ‘पागलपन’, जिसके कारण 3 मिनट तक रोकनी पड़ी फिल्म, देखे वीडियो
अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 इस गुरुवार को रिलीज हो गई है. रजनीकांत और अक्षय कुमार के करियर की यह अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. बात करें भारतीय सिनेमा के इतिहास की तो आज तक इतने बड़े बजट की फिल्म भारत में नहीं बनी है. फिल्म का कुल बजट करीब 514 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म की रिलीज को रजनीकांत के फैन्स ने बहुत व्यापक स्तर पर सेलिब्रेट किया.
कई सिनेमाघरों के बाहर जहां रजनीकांत के विशालकाय पोस्टर और स्टैच्यू लगाए गए, वहीं कई जगहों पर फिल्म की रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों के बाहर आतिशबाजी और डांस हुआ. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सिनेमाघर के अंदर फोटोग्राफी हो रही है और लोग जमकर डांस कर रहे हैं. इस दौरान फिल्म की स्क्रीनिंग रुक गई.
https://twitter.com/baelal23/status/1067966730532765697
वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि फिल्म की स्क्रीनिंग 3 मिनट के लिए रोकनी पड़ी क्योंकि रजनीकांत का फर्स्ट लुक सेलिब्रेट किया जा रहा था.
https://twitter.com/baelal23/status/1067960388367593472
Prayers begin before the first show of #2point0 #2Point0Fromtoday #2Point0FDFS @TheQuint pic.twitter.com/HeACP24mgK
— Bilal Jaleel (@bilaljaleel_) November 29, 2018
"Gods don't make flop movies" #2point0 #2Point0FromTomorrow #2Point0FDFS @TheQuint pic.twitter.com/pkOuMkv7rv
— Bilal Jaleel (@bilaljaleel_) November 29, 2018
Madness for 2.0 outside IMAX WADALA in Mumbai.
They are going to pause the movie for 3 minutes when Rajnikanth appears for the first time in the movie. #2point0 @TheQuint pic.twitter.com/3Kr4jY1ajQ
— Bilal Jaleel (@bilaljaleel_) November 29, 2018