कोर्ट के ऑर्डर के बावजूद भी रिलीज होते ही लीक हो गई रजनी और अक्षय की 2.0
सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 को रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर तमिल रॉकर्स नामक वेबसाइट पर लीक कर दिया गया है. तकरीबन 514 करोड़ रुपये के बजट से बनी यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है. इसमें रजनीकांत और अक्षय के अलावा एमी जैक्सन भी अहम किरदार में हैं.
एक्टिव पायरेसी वेबसाइट तमिल रॉकर्स ने रिलीज के बाद पूरी HD फिल्म साइट पर अपलोड कर दी. जाहिर तौर पर फिल्ममेकर्स के लिए यह एक परेशान करने वाली बात हो सकती है. क्योंकि खबरों के मुताबिक लीक को रोकने के लिए निर्माताओं की ओर से काफी तैयारी की गई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने लीक की घटना से बचने के लिए एक पूरी टीम खड़ी की थी. टीम फिल्म की ऑनलाइन पायरेसी को रोकने पर काम कर रही है. इसी दौरान खबर यह भी आई कि 2.0 के मेकर्स इस तरह की पायरेसी वेबसाइट की एक लिस्ट लेकर मद्रास हाई कोर्ट भी गए. वेब साइट्स पर फिल्म को लीक करने के आरोप लगते रहे हैं. हालांकि इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
.0
इस बीच रिपोर्ट्स यह भी आई कि मद्रास हाईकोर्ट ने 37 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को 12,000 वेबासाइट को ब्लॉक करने के आदेश दे दिए हैं. ये ऐसी वेबसाइट हैं जिन पर तमिल फिल्मों के पाइरेटेड वर्जन दिखाए जाते हैं.