Hindi

2.0 Box Office Collection : चला रजनी और अक्षय के जादू से बचना मुश्किल, जाने पहला दिन का कलेक्शन

2.0 Box Office Collection : भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा बजट में बनी फिल्म 2.0 रिलीज हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से रजनीकांत का तूफान देखने को मिल रहा है. फिल्म की कमाई को लेकर भारतीय बॉक्स ऑफिस के रुझान आने लगे हैं. इनके मुताबिक फिल्म ने कई शहरों में पहले दिन कमाई के रिकॉर्ड बना दिए. भारत के अलावा ओवरसीज के भी आंकड़े सामने आने लगे हैं.

ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड जैसे ओवरसीज मार्केट में पहले दिन जोरदार कमाई की है. एस. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 35 स्क्रीन पर 59 लाख रुपये, न्यूजीलैंड में 18 स्क्रीन पर 11.11 लाख रुपये की कमाई की है. वहीं अमेरिका में फिल्म ने 258 स्क्रीन पर करीब 1.98 करोड़ रुपये की कमाई की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई में फिल्म की पहले दिन की कमाई 2.64 करोड़ की हुई है. इसी के साथ फिल्म ने चेन्नई में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के लिहाज से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन आंध्रप्रदेश में फिल्म की कुल कमाई 18.5 करोड़, कर्नाटक में 8.5 करोड़ रुपये कमाई करने का अनुमान है.

https://twitter.com/rameshlaus/status/1068339168034512896

फिल्म को बड़े पैमाने पर कई भाषाओं में डब करके रिलीज किया गया है. हिंदी में भी पहले दिन फिल्म की कमाई बेहतरीन बताई जा रही है. बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन की मानें तो हिंदी क्षेत्रों में पहले दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई की है. 2.0 करीब 550 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है.

2.0, फिल्म रोबोट का सीक्वल है. फिल्म तकनीकी रूप से काफी स्ट्रॉन्ग मानी जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार ने निगेटिव रोल प्ले किया है. रजनीकांत के अपोजिट एक्ट्रेस एमी जैक्सन हैं. खतरनाक एक्शन से भरपूर फिल्म के विजुअल्स की काफी तारीफ हो रही है.

Related Articles

Back to top button