Hindi

राजकुमार हिरानी : मुझे संजय दत्त को प्रमोट करने में कोई इंटरेस्ट नहीं !

लंबे समय से दर्शकों का इंतजार तक खत्म हो गया जब संजय दत्त की बायोपिक फिल्म “संजू” बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। भारी संख्या में दर्शकों ने फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग दी। हर तरफ से फिल्म कि सिर्फ और सिर्फ तारीफ  हो रही है, लेकिन राजकुमार हिरानी के बारे में कई लोग कुछ ऐसी बातें भी बोलने लगे हैं जो उन्हें दुखी करने वाला है। कुछ लोगों का मानना है कि राजकुमार हिरानी ने ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ अभिनेता संजय दत्त के इमेज को सुधारने के लिए बनाई है। राजकुमार हिरानीएक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार हिरानी ने इस बात पर खुलकर बात करते हुए कहा कि, “मुझे संजय दत्त की छवि सुधार कर भला क्या मिलने वाला है ? मुझे उन्हें प्रमोट करने में किसी तरह की कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने ये फिल्म सिर्फ इसलिए बनाई क्योंकि कहानी बहुत ही शानदार थी।”

इससे पहले भी एक बार राजकुमार हीरानी ने कहा था कि, “मैंने इस कहानी पर काम किया और जब संजय दत्त को उन्हीं की कहानी सुनाई तो वो फूट-फूट कर रोने लग गए थे। वो इतना रोए कि इससे पहले मैंने उन्हें कभी इतना रोते नहीं देखा था। जबकि उन्हीं की कहानी मैं उन्हें सुना रहा था।”
 राजकुमार हिरानीकहानी सुनने के बाद संजय दत्त ने राजकुमार हिरानी से कहा कि, “मेरी पूरी जिंदगी को तुमने कितने बेहतरीन ढंग से ढाई घंटे में समेट कर रख दिया है।” संजय दत्त की बायोपिक फिल्म “संजू” में संजय दत्त बनने के लिए रणबीर कपूर ने संजय दत्त को काफी परेशान किया था। ऐसा खुद संजय दत्त ने कहा। संजय दत्त कहते हैं कि, “रणबीर मुझे इतना फोन करता था कि मैंने उसका फोन उठाना ही बंद कर दिया।”

इंटरव्यू के दौरान राजकुमार हिरानी ने कहा कि, इस फिल्म को बनाने के पीछे उनका मकसद कतई भी संजय दत्त को हीरो बनाना नहीं था बल्कि वो सिर्फ और सिर्फ एक अच्छी फिल्म बनाना चाहते थे, जो कि संजय दत्त की जिंदगी में नजर आई।

Show More

Related Articles

Back to top button