Hindi

बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट हुए राजकुमार हिरानी तो ट्विटर पर किया जाने लगा ट्रोल

राजकुमार हिरानी ने पिछले साल सुपरहिट फिल्म संजू का निर्देशन किया था लेकिन इसके तुरंत बाद वे विवादों में फंस गए थे. दरअसल इस फिल्म की एक क्रू मेंबर ने राजकुमार हिरानी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हिरानी ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया लेकिन इन आरोपों के सामने आने के बाद फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की प्रोड्यूसर लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया था. कई लोग उनके समर्थन में सामने आए थे और कई लोगों ने इस मामले में फेयर ट्रायल की बात कही थी. हालांकि इस मामले के बाद अब धीरे-धीरे हिरानी पब्लिक अपीयरेंस देने लगे हैं.

 

कुछ हफ्तों पहले वे स्विट्ज़रलैंड में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-वेडिंग सेलेब्रेशन्स के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा उन्होंने मुंबई में भी इस कपल के रिसेप्शन में शिरकत की थी.

हाल ही में राजकुमार हिरानी को फिल्म संजू के लिए बेस्ट डायरेक्टर कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा उनकी फिल्म को भी बेस्ट फिल्म कैटेगिरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. हालांकि सोशल मीडिया पर हिरानी की फिल्म के नॉमिनेशन्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

https://twitter.com/niSHULk_opinion/status/1105540869556498433

https://twitter.com/MaahaRS/status/1105565279952797697

https://twitter.com/MaahaRS/status/1105638491315150848

https://twitter.com/sameer_only/status/1105995425750777857

 

ट्विटर पर कई लोगों का मानना है कि जिस निर्देशक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है उसे फिल्मफेयर को नॉमिनेट नहीं करना चाहिए था. इसी के चलते कई लोग फिल्मफेयर की आलोचना कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस महिला ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राजकुमार हिरानी ने उनके लिए गलत भाषा और अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल किया था. उन्होंने ये भी कहा था कि हिरानी ने अपने घर और दफ्तर में उनके साथ जोर-जबरदस्ती की थी. इस महिला का कहना था कि नौकरी खोने के डर के चलते ही वे कुछ समय तक खामोश भी रही थीं.

Related Articles

Back to top button