बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट हुए राजकुमार हिरानी तो ट्विटर पर किया जाने लगा ट्रोल
राजकुमार हिरानी ने पिछले साल सुपरहिट फिल्म संजू का निर्देशन किया था लेकिन इसके तुरंत बाद वे विवादों में फंस गए थे. दरअसल इस फिल्म की एक क्रू मेंबर ने राजकुमार हिरानी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. हिरानी ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया लेकिन इन आरोपों के सामने आने के बाद फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ की प्रोड्यूसर लिस्ट से उनका नाम हटा दिया गया था. कई लोग उनके समर्थन में सामने आए थे और कई लोगों ने इस मामले में फेयर ट्रायल की बात कही थी. हालांकि इस मामले के बाद अब धीरे-धीरे हिरानी पब्लिक अपीयरेंस देने लगे हैं.
Here’s presenting the nominations for the Best Film for the 64th #VimalFilmfareAwards 2019. pic.twitter.com/AoLL9PRt7H
— Filmfare (@filmfare) March 13, 2019
कुछ हफ्तों पहले वे स्विट्ज़रलैंड में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-वेडिंग सेलेब्रेशन्स के लिए पहुंचे थे. इसके अलावा उन्होंने मुंबई में भी इस कपल के रिसेप्शन में शिरकत की थी.
हाल ही में राजकुमार हिरानी को फिल्म संजू के लिए बेस्ट डायरेक्टर कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है. इसके अलावा उनकी फिल्म को भी बेस्ट फिल्म कैटेगिरी के लिए नॉमिनेट किया गया है. हालांकि सोशल मीडिया पर हिरानी की फिल्म के नॉमिनेशन्स को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
When will Bollywood realise that high budget production setup that is a visual spectacle doesn't warrant to be a good movie? #DumbFare
— Being Second (@gucciturmeric) March 12, 2019
https://twitter.com/niSHULk_opinion/status/1105540869556498433
https://twitter.com/MaahaRS/status/1105565279952797697
As u said allegations.. allegations which are yet to be proved ..not by you or me but by court..
— मेरा CM नल्ला है (@mohitbisht8) March 13, 2019
https://twitter.com/MaahaRS/status/1105638491315150848
https://twitter.com/sameer_only/status/1105995425750777857
ट्विटर पर कई लोगों का मानना है कि जिस निर्देशक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है उसे फिल्मफेयर को नॉमिनेट नहीं करना चाहिए था. इसी के चलते कई लोग फिल्मफेयर की आलोचना कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस महिला ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राजकुमार हिरानी ने उनके लिए गलत भाषा और अभद्र टिप्पणी का इस्तेमाल किया था. उन्होंने ये भी कहा था कि हिरानी ने अपने घर और दफ्तर में उनके साथ जोर-जबरदस्ती की थी. इस महिला का कहना था कि नौकरी खोने के डर के चलते ही वे कुछ समय तक खामोश भी रही थीं.