Hindi

Box Office: रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 ने सातवें दिन कर दिया ये कमाल, जानिये पूरी कमाई

रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म ‘2.0’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ़िस पर करीब 500 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म के हिंदी वर्जन ने रजनीकांत के फिल्मी करियर में एक रिकॉर्ड बना दिया है.

शंकर ने निर्देशन में बनी फिल्म 2.0 ने अपने रिलीज़ के सातवें दिन यानि इस बुधवार को 9 करोड़ 50 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 132 करोड़ रूपये हो गई है। ये रजनीकांत की हिंदी फिल्म या डब वर्जन में अब तक की सबसे अधिक कमाई है। साथ ही गुरूवार के कलेक्शन आने के बाद 2.0 अक्षय कुमार के लिए भी हाइयेस्ट ग्रॉसर बन जायेगी.

फिल्म 2.0 ने सातवें दिन के कलेक्शन के साथ स्त्री के 130 करोड़ रूपये के लाइफ़टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। अगला टारगेट बधाई हो होगा, जिसने अब तक 136 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की कमाई 145 करोड़ तक पहुंच चुकी है जबकि रेस 3 ने 169 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था। संजू और पद्मावत के 300 करोड़ रूपये तक पहुंचना अभी संभव नहीं लग रहा है। बाहुबली के पहले भाग के कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी इस फिल्म का बाहुबली दे दूसरे भाग के 510 करोड़ 99 लाख के कलेक्शन तक पहुंचना नामुमकिन ही हैं.

फिल्म 2.0 ने वर्किंग डे में 20 करोड़ 25 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और वीकेंड में तगड़ी ग्रोथ मिली थी। फिल्म 2.0 इस साल की 12वीं ऐसी फिल्म है जिसने 100 करोड़ या उससे अधिक का कलेक्शन किया हैl फिल्म 2.0 ने अपनी रिलीज़ के सात दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ़िस पर 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। फिल्म को छह दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफ़िस से फिल्म को 367 करोड़ और ओवरसीज़ से 121 करोड़ रूपये की कमाई हुई है l

Related Articles

Back to top button