Hindi

राहुल महाजन ने रचाई तीसरी शादी, इस बार अपने से 18 साल छोटी लड़की को बनाया दुल्हन

बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट राहुल महाजन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. खबर है कि उन्होंने तीसरी शादी की है. पत्नी डिम्पी को सालों पहले तलाक देने के बाद वह नई पत्नी की तलाश में थे. ऐसे में उनकी नई बीवी की खोज नताल्या इलीना पर आकर खत्म हुई. नताल्या कजाकिस्तान की हैं और एक मॉडल हैं. बीते 20 नवंबर जो दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं.

यह शादी मालाबार हिल पर एक मंदिर में हुई है। शादी रीति-रिवाजों से हुई है। राहुल की शादी में उनका परिवार ही शामिल था। मुंबई मिरर को राहुल महाजन ने बताया कि उनकी पहली दो शादियां काफी धूम-धाम से हुई थी लेकिन वो रिश्ते नाकामयाब रहे। राहुल ने बताया कि वह नताल्या को पिछले एक साल से जानते हैं और दोनों की सोच काफी मिलती जुलती है। राहुल ने आगे बताया कि नताल्या बिजनेस करना चाहती हैं। इसके लिए राहुल ने नताल्या का साथ देने की बात कही है।

बात करें मॉडल नताल्या की तो वह 25 साल की हैं। बता दे कि राहुल इस वक्त 43 साल के हैं। जब राहुल से उम्र के इस 18 साल लंबे फासले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ‘हम साथ में काफी अच्छे लगते हैं मैं 6.2 का और वो 5.10 फूट की है।

बता दें कि राहुल की डिम्पी से मुलाकात स्वंयवर शो में हुई थी जिसके बाद दोनों शादी जैसे पवित्र बंधन में बंध गए थे। शादी के कुछ दिनों बाद ही डिम्पी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप मढ़ा था। बता दें कि शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया.

वहीं, राहुल की पहली पत्नी श्वेता सिंह थीं जिन्होंने राहुल पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। राहुल और श्वेता में दस साल पहले तलाक हुआ था जिसके बाद उन्होंने मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री ली थी। वह बिग बॉस के सीजन 2 (2008) में नजर आए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button