Hindi

बड़ी मुसीबत में फंसे राहत फतेह अली खान, भारत में स्मगलिंग करने का आरोप, ED ने भेजा नोटिस

पाकितानी गायक राहत फतेह अली खान जो बॉलीवुड में कई हिट गाने गा चुके हैं वो गलत कारणों से चर्चा में आ रहे हैं. राहत फतेह अली खान पर भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग करने का आरोप लगा है. जिसके चलते प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनको विदेशी मुद्रा नियमों के कथित उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्हें ये नोटिस FEMA के उल्लंघन मामले में मिला है.

 

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्हें यह नोटिस 2011 में दिल्ली हवाईअड्डे पर उनसे अघोषित अमेरिकी डॉलर जब्त किए जाने के संबंध में जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राहत फतेह अली खान ने अवैध तरीके से 3,40,000 यूएस डॉलर कमाए और इस रकम में से 2,25,000 डॉलर की स्मगलिंग उन्होंने की. ED के एक अधिकारी ने कहा, “खान को विदेशी मुद्रा नियमों का कथित उल्लंघन करते हुए दो करोड़ रुपये की हेराफेरी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.”

अगर ED गायक के जवाब से संतुष्ट नहीं होते हैं तो उनपर स्मगलिंग किये हुए पैसों का 300 प्रतिशत जुरमाना लग सकता है. अगर वो जुर्माना नहीं भरते हैं तो भारत में उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जा सकता है और भारत में उनके काम को लेकर भी दिक्कत हो सकती है. उनके कार्यक्रमों पर भी रोक लग सकती है.

 

बता दें, राहत फतेह अली खान ने 2003 में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. उन्होंने फिल्म पाप में ‘लागी तुझसे मन की लगन’ गया था जिसे खूब पसंद किया गया. रहात ने बॉलीवुड के हिट गाने जैसे कि आज दिन चढेया, दिल तो बच्चा है जी, तेरी मेरी, जग घूमेया, तेरे मस्त मस्त दो नैन, मेरे रश्के कमर, को अपनी आवाज दी है.

Related Articles

Back to top button