Hindi

अक्षय कुमार की हॉरर फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के डायरेक्टर ने छोड़ी फिल्म, बोले- पैसे नहीं आत्मसम्मान जरूरी…

सुपरस्टार अक्षय कुमार  की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmmi Bomb) का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ था. इस पोस्टर में अक्षय कुमार  काफी अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. अक्षय कुमार  की यह फिल्म 5 जून, 2020 में रिलीज होगी. फिल्म ‘लक्ष्म बम’ साउथ की सुपर हिट हॉरर फिल्म ‘कंचना’ (Kanchana) का रीमेक है. लेकिन हाल ही में फिल्म से संबंधित चौंकाने वाली बात सामने आई है.

 

फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के निर्देशक यानी राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) ने फिल्म  का पोस्टर रिलीज होने के कुछ समय बाद ही फिल्म छोड़ने का फैसला ले लिया. अपने इस फैसले के पीछे राघव लॉरेंस  ने कई वजहें बताई हैं.

 

‘लक्ष्मी बम’ ) के निर्देशक राघव लॉरेंस  ने फिल्म छोड़ने की बात सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट शेयर करते हुए बताई. इस नोट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘प्रिय दोस्तों और फैंस…इस दुनिया में व्यक्ति के लिए पैसे और शोहरत से ज्यादा जरूरी है उसका आत्मसम्मान. इसलिए मैने फिल्म ‘कंचना’ (Kanchana) के रीमेक ‘लक्ष्मी बम’ से बाहर होने का फैसला लिया है. मैं कारण नहीं बताना चाहता, क्योंकि यहां कई वजहे हैं. लेकिन उनमें से एक है कि फिल्म का पोस्टर  बिना मुझसे डिस्कस किए और बिना मेरी जानकारी के ही रिलीज कर दिया गया. मुझे इसकी जानकारी किसी तीसरे शख्स से मिली. यह एक निर्देशक के लिए काफी दुखद है कि उसकी ही फिल्म के पोस्टर रिलीज होने की जानकारी उसे किसी तीसरे व्यक्ति से पता चले. मैं काफी निराश महसूस कर रहा हूं.’ अपनी भावनाओं को साझा करते हुए उन्होंने आगे लिखा ‘पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि फिल्म को खूब सफलता मिले.

Show More

Related Articles

Back to top button