Hindi

RACE 3 : सलमान से लेकर अनिल कपूर तक, कलाकारों को मिले इतने करोड़ की फीस

लंबे इंतजार के बाद सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म “रेस 3” ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। दर्शकों के मिले-जुले रेस्पॉन्स मिल रहे हैं। यहां फिल्म की कहानी की बात नहीं हो रही बल्कि बात हो रही है कि इस फिल्म में अभिनय करने वाले मुख्य किरदार यानी कि मुख्य अभिनेताओं को कितनी फीस मिली है।

हालांकि अब तक फिल्म के निर्माताओं की ओर से ऑफिशियली इस बात के बारे में व कोई बात नहीं बताई गई है लेकिन अफवाहों के अनुसार हम आपको बता रहे हैंं कि फिल्म “रेस 3” के मुख्य किरदार को कितनी रकम दी गई है।

सलमान खानRACE 3 फिल्म “रेस 3” के लीड रोल में नजर आने वाले अभिनेता सलमान खान को जाहिर सी बात है कि सबसे अधिक फीस मिल़ेगे। लेकिन खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि सलमान खान इस फिल्म के लिए एक भी रुपए नहीं ले रहे बल्कि वो इस फिल्म का प्रॉफिट शेयर कर रहे हैं। अनुमान के मुताबिक सलमान को फिल्म के बजट का 35 फ़ीसदी अमाउंट दिया जाएगा।

अनिल कपूरRACE 3 इस फिल्म में सलमान खान के बाद जो सबसे बड़ा नाम है वो हैंं अनिल कपूर। अनिल कपूर को इस फिल्म के लिए 9 करोड़ रुपए की फीस दी गई है। बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने कहा था कि, “अनिल कपूर ही हैं जो अमिताभ बच्चन की जगह ले सकते हैं।”

बॉबी देओलRACE 3 बॉबी देओल का लगभग करियर डूबता हुआ नजर आ रहा था लेकिन सलमान खान ने मसीहा की तरह बॉबी देओल की जिंदगी में काम किया है। “रेस 3” में अभिनय के लिए बॉबी देओल को 7.5 करोड़ रुपए की फीस दी गई है।

जैकलीन फर्नांडिसRACE 3 फिल्म की अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को 8 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

डेजी शाहRACE 3 अभिनेत्री डेजी शाह को फिल्म “रेस 3” में अभिनय के लिए 5.2 करोड़ रुपए की फीस मिली है।

साकिब सलीमRACE 3 साकिब सलीम को फिल्म में अभिनय के लिए 1.4 करोड़ रुपए देने की बात खबर आ रही है।

फ्रेडी दारूवालाRACE 3 “रेस 3” में ग्रे शेड निभाने वाले अभिनेता फ्रेडी दारूवाला को 2 करोड़ रुपए की फीस दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button