Hindi

रेस 3 : पाकिस्तान में भी मचाया धमाल, पहले से हिं लोगों ने बुक कर ली थी टिकट

सलमान खान स्टारर फिल्म रेस3 ने पहले ही दिन पाकिस्तान में धमाल मचाने का काम किया है। सभी थिएटर हाउसफुल हो चुके हैं। बता दें कि सिकंदर की रेस थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिस रेस से हर कोई उसे निकालने की कोशिश करने में लगा है उस रेस का सिकंदर तो सलमान खान ही है। इस बात को सलमान खान ने बखूबी साबित भी कर दिया है।

गौरतलब है कि इंडिया में रेस 3 ने पहले ही हफ्ते कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल कर ली। हालांकि धीरे-धीरे रेस 3 के कमाई की रफ्तार कम हो गई। हर तरफ से रेस 3 की बुराई होने लगी। ना सिर्फ क्रिटिक्स ने, बल्कि ऑडियंस ने भी रेस 3 को लेकर काफी गलत रिस्पांस दिए। यकीनन भाईजान, यानी कि सलमान खान को इतने बुरे रिस्पॉन्स की उम्मीद नहीं होगी।
पाकिस्तान मे भी मचाया धमालइस तरह हर तरफ से बुराई ही बुराई सुनने के बाद ऐसा लग रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिनों तक ये फिल्म टिक नहीं पाएगी। लेकिन सलमान खान के चाहने वालों ने सारी बातें गलत साबित कर दी। लोग अब तक फिल्म को देखने जा रहे हैं। कमाई की रफ्तार कम ही सही, लेकिन जारी है।

बता दें कि ईद के मौके पर पाकिस्तान में इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया था खबर थी कि एक हफ्ते बाद इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज किया जाना है। पाकिस्तान में सलमान खान के चाहने वालों ने एडवांस बुकिंग कर रखी थी।
पाकिस्तान मे भी मचाया धमालसभी थिएटर हाउसफुल हो चुके हैं। ऐसा लग रहा है पाकिस्तान में सलमान खान के चाहने वालों को इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार था।

मतलब साफ है कि, हर तरफ सलमान खान की फिल्म रेस 3 सिर्फ और सिर्फ धमाल मचा रही है। ऐसे में आपका क्या कहना है ? हमें कमेंट कर अवश्य बताएं।

Show More

Related Articles

Back to top button