Hindi

चित्रांगदा सिंह से शादी-तलाक से लेकर जेल तक, गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा का ऐसा रहा है करियर

चित्रांगदा सिंह के एक्स हसबैंड और गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा को बहराइच में अवैध शिकार करते हुए वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक .22 राइफल व जंगल में कैंप करने का अन्य सामान बरामद किया गया है.

रंधावा की शादी बॉलीवुड की अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के साथ हुई है. हालांकि इनके बीच साल 2014 में तलाक हो गया था। इनके बेटे का नाम जोरावर रंधावा है। जो अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के साथ रहता है.

रंधावा ने कई एमेच्योर और पेशेवर दौरों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने करीब 16 पेशेवर टूर जीत दर्ज की। ज्योति के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2004 का माना जाता है जब जॉनी वॉकर क्लासिक में उन्होंने टाई खेला था.

ज्योति रंधावा का जन्म 4 मई 1972 को नई दिल्ली में हुआ। उन्होंने 1986 में राष्ट्रीय सब-जूनियर खिताब जीता और इसके बाद गोल्फ को अपना पेशा चुना। वो एशियन टूर और यूरोपियन टूर में शामिल हो चुके हैं। रंधावा साल 2002 में एशियन टूर मनी लिस्ट में शीर्ष पर थे।

Show More

Related Articles

Back to top button