Hindi

पहली बार दुनिया के सबसे बड़े स्टार ब्रेड पिट और लियोनार्डो डि कैप्रियो साथ में दिखेंगे

क्विंटिन टैरनटिनो के हिंदुस्तानी प्रशंसकों के लिए होली से पहले जो खुशखबरी मिली है, वह उनकी नई फिल्म के ऐलान के बारे में। इस फिल्म का एलान फिल्म के दो लीड एक्टर्स में से एक लियानार्डो डि केप्रियो ने किया। लियोनार्डो डि कैप्रियो हमेशा अपने सोशियल मीडिया अकाउंट से दुनिया में क्लाइमेंच चेंज के कारण बढ़ती समस्याओं को लेकर तस्वीरें पोस्ट करते रहे हैं.

लेकिन, सोमवार को उनके सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ नई फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ का पोस्टर। ये पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया।

https://www.instagram.com/p/BvJm5T1lg5a/?utm_source=ig_embed

फिल्म वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के पोस्टर में कैप्रियो के साथ हॉलीवुड के जाने माने कलाकार ब्रैड पिट भी नज़र आ रहे हैं। यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी और इसे सोनी पिक्चर्स 26 जुलाई को भारत में भी रिलीज करने की तैयार कर रही है.

60 के दशक के आखिरी दिनों की कहानी कहती फिल्म वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड में डि कैप्रियो एक टीवी एक्टर की भूमिका निभाएंगे, वहीं ब्रैड पिट उनके स्टंट डबल की भूमिका में होंगे। मशहूर अमेरिकन फिल्म निर्देशक क्विंटिन टैरेनटीनो के करियर की यह ग्यारहवीं फिल्म होगी.

वंस अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड में इन कलाकारों के अलावा अल पैचीनो, एमिल हिर्श, डेमियन लुईस, ब्रूस डर्न, डकोटा फैनिंग, मारगोट रॉबी जैसे कई और जाने माने सितारे भी नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी 1969 में मशहूर एक्ट्रेस शैरन टेट की हत्या पर आधारित है। मशहूर अभिनेता ल्यूक पैरी की ये आखिरी फिल्म है। ल्यूक का इसी महीने 4 तारीख को निधन हो गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button