Hindi

प्यार की खातिर इन सितारों ने बदला अपना धर्म, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप

कहते हैं ‘प्यार अंधा होता है’ बॉलीवुड के इन सितारों ने इस बात को साबित कर दिया। प्यार को पाने की खातिर ये सितारे किसी भी हद तक जाने को तैयार रहे। तभी तो भारत जैसे उस देश में जहां धर्म को इतना महत्व दिया जाता है, जिस देश में हर इंसान को अपने धर्म पर गर्व होता है, उस भारतवासी सितारों ने अपना प्यार पाने के लिए अपने धर्म की बलि दे दी और कर लिया धर्म परिवर्तन। आज हम बॉलीवुड के उन्हीं कुछ ऐसे मशहूर सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने प्यार को अपना हमसफ़र बनाने की खातिर धर्म परिवर्तन कर लिया।

1. रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूज़ा

सितारों ने बदला अपना धर्म

रितेश देशमुख के बारे में तो हम सभी जानते हैं कि वो एक महाराष्ट्रीयन हिंदू हैं लेकिन जेनेलिया एक मंगोलियन कैथोलिक हैं। बता दें कि जेनेलिया और रितेश ने ईसाई शैली और महाराष्ट्रीयन शैली दोनों में ही शादी रचाई है। इन दोनों ने इनर धर्मों और व्यक्तिगत मान्यताओं दोनों का सम्मान करते हुए समाज में एक अच्छा उदाहरण पेश किया है। आज दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं और बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफल हैं। रितेश देशमुख के पिता महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन रितेश देशमुख ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई और सफल हुए।

2. आमिर खान-किरण राव

सितारों ने बदला अपना धर्म

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान ने बेंगलौर की ब्राह्मण लड़की किरण राव से शादी किया । साल 2005 में किरण राव और आमिर खान की शादी हुई। अलग-अलग धर्म होने के बावजूद इन दोनों ने एक-दूसरे को अपना हमसफ़र चुना। बता दें कि आमिर खान की किरण राव के साथ दूसरी शादी है। इससे पहले भी आमिर खान ने घर वालों के खिलाफ ही शादी रचाई थी।

3. करीना कपूर-सैफ अली खान

सितारों ने बदला अपना धर्म

करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी भी काफी सुर्खियां बटोरी। ऐसे बहुत कम लोग थे जिन्होंने इस बात की उम्मीद की थी कि करीना कपूर सैफ अली खान से शादी करने के बाद इस्लाम धर्म को अपना लेंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शादी के बाद करीना हिंदू बनी रहीं और सैफ मुसलमान। आज इन दोनों का एक बेटा है जिनका नाम तैमूर अली खान है।

4. कुणाल खेमू-सोहा अली खान

सितारों ने बदला अपना धर्म

कुणाल खेमू हिंदू हैं लेकिन उनकी पत्नी सोहा अली खान एक मुसलमान हैं। दोनों ने हर बात से पड़े शादी की और खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। बता दें कि सोहा अली खान जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान की बहन हैं। हाल ही में इनका एक बेटा हुआ है।

5. सोहेल खान-सीमा सचदेवा

सितारों ने बदला अपना धर्म

आर्य समाज अनुष्ठानों में उन्होंने पहली बार विभिन्न शैलियों में जा कर शादी रचाई और बाद में पंजाबी अनुष्ठान किया। चुकी सीमा सचदेवा पंजाबी हैं। हालांकि इसके बाद इन दोनों ने निकाह भी किया। उनके घरवाले नहीं चाहते थे कि ये दोनों शादी करे लेकिन प्यार की खातिर इन दोनों ने घर छोड़ दिया और शादी रचा ली। आखिरकार घरवालों ने उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया।

आज ये सब के सब अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। ना तो इनके प्यार के बीच किसी धर्म का दखल है और ना ही उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी है। आखिर जहां प्यार हो वहां किसी और चीज की जगह भला कैसे हो सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button