इस à¤à¤•à¥à¤Ÿà¥à¤°à¥‡à¤¸ ने गले में डाला सांप, इसके बाद जो हà¥à¤† देखकर रोंगटे खड़े जायेंगे आपके

सà¥à¤Ÿà¤‚ट करना कà¤à¥€-कà¤à¥€ à¤à¤¾à¤°à¥€ पड़ जाता है. कà¥à¤› à¤à¤¸à¤¾ ही हाल में पंजाबी à¤à¤•à¥à¤Ÿà¥à¤°à¥‡à¤¸ सिमरन कौर मà¥à¤‚डी के साथ हà¥à¤†. कोशिश तो उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने ठीक की थी लेकिन मामला बिगड़ गया.समà¤à¤¿à¤ कि वो बाल-बाल बची हैं. सिमरन ने इसका वीडियो अपने इंसà¥à¤Ÿà¤¾à¤—à¥à¤°à¤¾à¤® अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो में आप देखेंगे कि सिमरन अपने गले में à¤à¤• सांप को डाल लेती हैं. पहले वह डरती हैं लेकिन साथ मौजूद लोगों के कहने पर सांप को अपने हाथ से पकड़ने की कोशिश करती हैं.
https://www.instagram.com/p/Bku1hVVAyui/?taken-by=simrankaurmundi
सिमरन की ये कोशिश शायद सांप को पसंद नहीं आई. उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने जैसे ही सांप को उसके मà¥à¤‚ह की तरफ से पकड़ने की कोशिश की सांप गà¥à¤¸à¥à¤¸à¥‡ में आ गया और बड़ा से मà¥à¤‚ह खोल लिया. यूं समà¤à¤¿à¤ कि वो सिमरन को आसानी से डस सकता था. ये देखते ही सिमरन जोर से चिलà¥à¤²à¤¾à¤¤à¥€ हैं और सांप छोड़ देती हैं. सिमरन की ये वीडियो देखकर उनके कà¥à¤› फैनà¥à¤¸ रोमांचित हैं तो वहीं कà¥à¤› उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ संà¤à¤²à¤¨à¥‡ की सलाह दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BkkZZvnhjFU/?taken-by=simrankaurmundi
2008 में मिस इंडिया यूनिवरà¥à¤¸ बनीं सिमरन ने अपने फिलà¥à¤®à¥€ करियर की शà¥à¤°à¥à¤†à¤¤ 2011 में की. उनकी पहली फिलà¥à¤® ‘जो हम चाहें’ थी. उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने साल 2013 में पंजाबी फिलà¥à¤® इंडसà¥à¤Ÿà¥à¤°à¥€ में कदम रखा. गिपà¥à¤ªà¥€ गà¥à¤°à¥‡à¤µà¤¾à¤² के साथ उनकी फिलà¥à¤® ‘बेसà¥à¤Ÿ ऑफ लक’ सà¥à¤ªà¤°à¤¹à¤¿à¤Ÿ साबित हà¥à¤ˆ. सिमरन तेलà¥à¤—ॠऔर तमिल फिलà¥à¤®à¥‹à¤‚ में à¤à¥€ नजर आ चà¥à¤•ी हैं.