Hindi

सिद्धू : आतंकवाद का न कोई मजहब, न कोई जात, न कोई देश, जिससे हो गए ट्रोल, लोगों ने कर दी कपिल शर्मा शो से बैन करने की मांग

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले पर कांग्रेस के सीनियर नेता नवजोत सिंह सिद्धू का बयान आया है. पिछले साल पाकिस्तान जाकर पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के गले लगने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि आतंकियों का कोई देश या धर्म नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कहा कि गालियां देने से इसका समाधान नहीं होगा, आतंकवाद का हल ढूढंना ही होगा.

 

सिद्धू ने कहा, “ऐसे लोगों का को धर्म नहीं होता, देश नहीं होता, जाति नहीं होती है. लोहा लोहे को काटता है, आग आग को काटती है.” सिद्धू ने कहा कि जहां जहां जंगें चलती रहती है वहां डायलॉग भी साथ-साथ चलता है. सिद्धू ने कहा कि आतंकवाद का स्थायी समाधान खोजा जाना चाहिए.

ट्वीटर पर boycott kapil shmara show trending पर चल रहा है

https://twitter.com/nikv2a/status/1096313325623758848

 

https://twitter.com/nishants79/status/1096321934864859137

 

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान पहुंचने वाले सिद्धू ने कहा कि इस आतंकी हमले के दोषियों को सजा तो मिलनी चाहिए लेकिन साथ ही साथ बातचीत, अतंरराष्ट्रीय समुदाय के दबाव का इस्तेमाल कर इसका समाधान निकाला जाना चाहिए. सिद्धू ने कहा कि इस मामले में गालियां देना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा, “देखो, गालियां देने से ये ठीक नहीं होगा…कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेंगे. कब तक ये खून खराबा चलता रहेगा.”

 

सिद्धू ने कहा कि हर देश में ‘गुड’ ‘बैड’ और ‘अगली’ लोग होते हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप पूरी कौम को चपेटे में ले लें. उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ है उसकी पूरे इंटरनेशनल कम्युनिटी में निंदा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में गहराई तक जाकर इसका समाधान निकाला जाना चाहिए. सिद्धू ने कहा कि जान लेना कभी भी मसले का समाधान नहीं हो सकता है. उन्होंने हमले को कायराना हरकत बताया और इसकी कड़ी निंदा की.

https://twitter.com/ShivanshSrivstv/status/1096365334314057728

 

बता दें कि साल 2018 में नवजोत सिंह सिद्धू 2 बार पाकिस्तान गए थे. इमरान खान के शपथ ग्रहण के अलावा वो तब भी पाकिस्तान गए थे जब करतारपुर में पाकिस्तान ने सिख कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया था.

Show More

Related Articles

Back to top button