Hindi

अब कपिल शर्मा को बायकॉट करने की उठी मांग, सिद्धू के बचाव में कही ये बात !

अब नवजोत सिंह सिद्धू के मामले में कपिल शर्मा ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। कपिल के बयान को सुनने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कपिल को भी बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से नवजोत सिंह सिद्धू के बाहर होने के मामले ने बड़ा तूल पकड़ा. उनकी जगह शो में अर्चना पूरन सिंह को लाया गया. इस बीच सिद्धू ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तान की वकालत कर विवाद को न्योता दिया. ऐसे में कहा गया कि विवादित बयान के बाद सिद्धू को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया. लेकिन अर्चना पूरन सिंह और खुद सिद्धू ने ऐसी खबरों को गलत बताया. सिद्धू ने राजनीतिक व्यस्तता के चलते शो से ब्रेक लेने की बात कही. अब इस मामले में पहली बार कपिल शर्मा का रिएक्शन आया है.

एक न्यूज चैनल से बातचीत में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कहा, ”उन लोगों को गुमराह किया जाता है। कुछ भी हैशटैग चला देते हैं। बायकॉय सिद्धू या बायकॉट कपिल शर्मा। मुझे लगता है कि यार समस्या सच में गंभीर है, तो मुद्दे की बात करो। आप उसपर फोकस करो, आप लोग युवाओं का ध्यान भटका रहे हैं ताकि हम लोग असली मुद्दे पर आ ही न पाएं। कपिल ने आगे कहा, ”हालांकि ये बहुत छोटी चीजें हैं या प्रोपेगंडा होता है जिसमें इस तरह की बातें आती हैं। मेरा मानना है कि किसी को बैन करना, नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करना समस्या का हल नहीं हैं। हमें इसका शांति समाधान मिलकर देखना होगा।”

पुलवामा अटैक पर कपिल ने कहा- ”हम सरकार के साथ हैं लेकिन हमें स्थायी हल की जरूरत है. पुलवामा में हुए कायरना हमले में हमारे जवान शहीद हुए हैं, जो नहीं भूलना चाहिए. दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.”

Show More

Related Articles

Back to top button