Hindi

पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, शहीद CRPF जवानों की सूची खून खौला देने वाली है

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए बड़े आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं. जबकि कई जवान अब भी घायल हैं.

आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षा जवानों को पूरी आजादी दे दी गई है. हमें अपने जवानों पर पूरा भरोसा है. इसके लिए आतंकी संगठनों और उनके पनाहगारों से कहना चाहता हूं कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है. उन्हें इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.

CRPF जवानों से भरी जिस बस पर आतंकी हमला किया गया, उसमें 42 लोग लोग सवार थे. एक ड्राइवर के अलावा एक कमांडर, 3 अंगरक्षक और इसके अलावा अलग-अलग बटालियन के 37 जवान शामिल थे. लगभग इन सभी के शहीद होने की आशंका है.

आशंका यह भी है कि आतंकियों ने इस काफिले पर हमला करने की तैयारी काफी पहले से की हुई थी. और जिस बस पर हमला किया गया, वह काफिले के बीच में चल रही थी. आतंकियों के कायराना हमले ने जिन जवानों की जान ली है, उनके परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है.

सीआरपीएफ काफिले पर हमले के लिए जिम्मेदार जैश-ए-मुहम्मद पाकिस्तानी आतंकी संगठन है. जिसका मुख्य उद्देश्य भारत से कश्मीर को अलग करना है. बात अगर इस संगठन की स्थापना की हो तो 2000 में इसकी स्थापना मसूद अज़हर ने की थी.

https://twitter.com/iamdivyakrish/status/1096077016648974336

 

मसूद अजहर पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त से ताल्लुख रखता है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब जैश ने अपने आतंकी मंसूबों से भारत को दहलाया है. चाहे 2001 में भारतीय संसद पर हुआ हमला हो या फिर भारतीय विमान आईसी 114 का अपहरण, पूर्व में भी ऐसे तमाम मौके आए हैं जब अलग अलग हमलों या वारदातों में इस संगठन का नाम आया है और उसने अपनी जिम्मेदारी ली है.

Related Articles

Back to top button