पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, शहीद CRPF जवानों की सूची खून खौला देने वाली है
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए बड़े आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं. जबकि कई जवान अब भी घायल हैं.
12 CRPF jawans have lost their lives in an IED blast in Awantipora, Pulwama. Dozens injured. #JammuAndKashmir (visuals deferred) pic.twitter.com/bONkKeFFxt
— ANI (@ANI) February 14, 2019
आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है.
#WATCH PM Narendra Modi pays tribute to CRPF soldiers who lost their lives in #PulwamaTerrorAttack, says, "logon ka khoon khaul raha hai, yeh main samajh raha hun. Humare suraksha balon ko purn swatantra de di gayi hai." pic.twitter.com/kxdCIKe88q
— ANI (@ANI) February 15, 2019
पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षा जवानों को पूरी आजादी दे दी गई है. हमें अपने जवानों पर पूरा भरोसा है. इसके लिए आतंकी संगठनों और उनके पनाहगारों से कहना चाहता हूं कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है. उन्हें इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.
DU में कुछ दिनों पहले
छात्रा-आप लोग टीवी पर कश्मीर की गलत तस्वीर दिखाते हैं।कोई भी अपनी मर्ज़ी से हथियार नहीं उठाता
मैं-बुजदिली में जो बेमर्ज़ी हथियार उठाते हैं वो आपको दिखते हैं, हमें दिखते हैं वो जवान जो अपनी मर्ज़ी से इस देश की रक्षा में हथियार उठाते हैं। #पुलवामा में 18 शहीद pic.twitter.com/zJdsMgqDI1— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) February 14, 2019
CRPF जवानों से भरी जिस बस पर आतंकी हमला किया गया, उसमें 42 लोग लोग सवार थे. एक ड्राइवर के अलावा एक कमांडर, 3 अंगरक्षक और इसके अलावा अलग-अलग बटालियन के 37 जवान शामिल थे. लगभग इन सभी के शहीद होने की आशंका है.
आशंका यह भी है कि आतंकियों ने इस काफिले पर हमला करने की तैयारी काफी पहले से की हुई थी. और जिस बस पर हमला किया गया, वह काफिले के बीच में चल रही थी. आतंकियों के कायराना हमले ने जिन जवानों की जान ली है, उनके परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट गया है.
Varanasi: Locals hold protest against Pakistan and terrorist outfit Jaish-e-Mohammed chief Masood Azhar over the #PulwamaAttack. pic.twitter.com/fXqXuRue0F
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 15, 2019
सीआरपीएफ काफिले पर हमले के लिए जिम्मेदार जैश-ए-मुहम्मद पाकिस्तानी आतंकी संगठन है. जिसका मुख्य उद्देश्य भारत से कश्मीर को अलग करना है. बात अगर इस संगठन की स्थापना की हो तो 2000 में इसकी स्थापना मसूद अज़हर ने की थी.
https://twitter.com/iamdivyakrish/status/1096077016648974336
मसूद अजहर पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त से ताल्लुख रखता है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब जैश ने अपने आतंकी मंसूबों से भारत को दहलाया है. चाहे 2001 में भारतीय संसद पर हुआ हमला हो या फिर भारतीय विमान आईसी 114 का अपहरण, पूर्व में भी ऐसे तमाम मौके आए हैं जब अलग अलग हमलों या वारदातों में इस संगठन का नाम आया है और उसने अपनी जिम्मेदारी ली है.