पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी टोटल धमाल, अजय देवगन ने किया एलान
पुलवामा अटैक के बाद बॉलीवुड ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. अजय देवगन ने कंफर्म किया है कि उनकी आगामी रिलीज टोटल धमाल पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी. ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज हो रही है. मालूम हो टोटल धमाल की टीम ने पुलवामा में शहीद सैनिकों के परिवार को 50 लाख की मदद दी है.
In light of the current situation the team of Total Dhamaal has decided to not release the film in Pakistan.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 18, 2019
https://twitter.com/iAklesh/status/1097388437382955008
https://twitter.com/kumarvikesh92/status/1097394945307131905
साथ ही आपको बता दे की जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत का पहला बदला आखिरकार सेना ने ले लिया. सुरक्षाबलों ने भी जैश-ए-मोहम्मद के दो कमांडरों को 11 घंटे की मुठभेड़ के बाद मार गिराया. सेना ने जैश-ए-मेहम्मद के आतंकी गाजी राशिद उर्फ कामरान को मार गिराया है. गाजी को मसूद अजहर का डिप्टी और जैश-ए-मोहम्मद में नंबर-2 आतंकी माना जाता था. रात 1.30 बजे शुरू हुई मुठभेड़ में कई घंटों तक फायरिंग होती रही. फिर सुरक्षाबलों ने उस पूरी बिल्डिंग को ही उड़ा दिया जहां आंतकी छिपे बैठे थे.
#WATCH Police in #Pulwama appeals to locals to leave the site of Pulwama encounter. Four 55 Rashtriya Rifles personnel have lost their lives & one injured and two terrorists neutralised in the ongoing operation. (Visuals deferred by unspecified time) #JammuAndKashmir pic.twitter.com/q2X13OitXX
— ANI (@ANI) February 18, 2019
आतंकी कामरान उर्फ गाजी राशिद इस एनकाउंटर में ढेर हो चुका है. वह पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था. उसने ही सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले की साजिश रची थी और सुसाइड बॉम्बर आदिल को प्रशिक्षण दिया था.