Hindi

पुलवामा अटैक के बाद पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी टोटल धमाल, अजय देवगन ने किया एलान

पुलवामा अटैक के बाद बॉलीवुड ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. अजय देवगन ने कंफर्म किया है कि उनकी आगामी रिलीज टोटल धमाल पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी. ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज हो रही है. मालूम हो टोटल धमाल की टीम ने पुलवामा में शहीद सैनिकों के परिवार को 50 लाख की मदद दी है.

https://twitter.com/iAklesh/status/1097388437382955008

https://twitter.com/kumarvikesh92/status/1097394945307131905

साथ ही आपको बता दे की जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत का पहला बदला आखिरकार सेना ने ले लिया. सुरक्षाबलों ने भी जैश-ए-मोहम्मद के दो कमांडरों को 11 घंटे की मुठभेड़ के बाद मार गिराया. सेना ने जैश-ए-मेहम्मद के आतंकी गाजी राशिद उर्फ कामरान को मार गिराया है. गाजी को मसूद अजहर का डिप्टी और जैश-ए-मोहम्मद में नंबर-2 आतंकी माना जाता था. रात 1.30 बजे शुरू हुई मुठभेड़ में कई घंटों तक फायरिंग होती रही. फिर सुरक्षाबलों ने उस पूरी बिल्डिंग को ही उड़ा दिया जहां आंतकी छिपे बैठे थे.

 

आतंकी कामरान उर्फ गाजी राशिद इस एनकाउंटर में ढेर हो चुका है. वह पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था. उसने ही सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले की साजिश रची थी और सुसाइड बॉम्बर आदिल को प्रशिक्षण दिया था.

Related Articles

Back to top button