राजकोट पुलिस ने PUBG गेम पर बैन लगाया था, बैन के बावजूद खेल रहे 10 लोगों को अरेस्ट कर लिया.
जैसे हमने की कुछ समय पहले आपको बताया था की गुजरात के राज कोट में पुलिस से PUBG गेम बैन कर लिया था। 6 मार्च 2019 राज कोट पुलिस कमिशनर ने एक नोटिफिकेशन जारी करके PUBG गेम खेलने पर बैन लगाया था. नोटिफिकेशन में कुछ यूं लिखा था.
“हमें पता चला है कि PUBG गेम और मोमो चैलेंज खेलने से युवा हिंसक हो रहे हैं. गेम से उनकी पढ़ाई पर तो असर हो ही रहा है उनका आचरण और भाषा में भी बदलाव आ रहा है. पब्लिक सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मैं PUBG गेम और मोमो चैलेंज खेलने पर बैन लगाता हूं.”
"Wait, new lobby music? No way!" Go check it out and you just might know who our secret guest is! #BeTheOne pic.twitter.com/bkEwzRuuwF
— PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE) March 14, 2019
अब बैन के बाद गिरफ्तारियां भी हुई हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ पिछले दो दिनों में राजकोट पुलिस ने तीन अलग जगहों से 10 लोगों को अरेस्ट किया है. PUBG गेम खेलने के जुर्म में. इन तीनों जगहों से हुई गिरफ्तारी की डिटेल्स नीचे हैं.
The starting time of Anniversary Lottery has been changed, so the Anniversary Lottery Ticket in your inventory will be hidden for now and will be visible again once the event starts. A Premium Crate Coupon will be sent for the inconvenience caused. Thank you for your support!
— PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE) March 12, 2019
1. बुधवार को राजकोट स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SGO) ने पुलिस हेडक्वार्टर के पास से तीन लोग गिरफ्तार किए. SOG पुलिस इंस्पेक्टर रोहित रावल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनकी टीम ने इन लड़कों को रंगे हाथ पकड़ा है. तीनों के खिलाफ दो केस रजिस्टर कर लिए गए हैं. उनके मोबाइल भी ज़ब्त कर लिए गए हैं.
2. दूसरे केस में राजकोट तालुका पुलिस ने 6 कॉलेज स्टूडेंट्स को अरेस्ट किया. ये लोग टी स्टॉल्स और फास्ट फ़ूड जॉइंट्स के बाहर खेल रहे थे. पुलिस ने इन सबके मोबाइल चेक किए कि क्या उसपर गेम चल रहा है! फोन की हिस्ट्री भी चेक की. पुलिस ने बताया कि बाद में सबको बेल पर छोड़ा गया.
Sign-up Now! PUBG MOBILE Club Open registration will stay open until March 18 for Spring Split!
Registration link: https://t.co/9AVPy83FKU pic.twitter.com/qVLZv4TSZx— PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE) March 13, 2019
3. तीसरी गिरफ्तारी यूनिवर्सिटी पुलिस ने की. उन्होंने कलावाड रोड से एक 25 साल के युवक को गिरफ्तार किया. ये युवक सट्टा-बाज़ार इलाके का रहने वाला है.