Hindi

राजकोट पुलिस ने PUBG गेम पर बैन लगाया था, बैन के बावजूद खेल रहे 10 लोगों को अरेस्ट कर लिया.

जैसे हमने की कुछ समय पहले आपको बताया था की गुजरात के राज कोट में पुलिस से PUBG गेम बैन कर लिया था। 6 मार्च 2019 राज कोट पुलिस कमिशनर ने एक नोटिफिकेशन जारी करके PUBG गेम खेलने पर बैन लगाया था. नोटिफिकेशन में कुछ यूं लिखा था.

“हमें पता चला है कि PUBG गेम और मोमो चैलेंज खेलने से युवा हिंसक हो रहे हैं. गेम से उनकी पढ़ाई पर तो असर हो ही रहा है उनका आचरण और भाषा में भी बदलाव आ रहा है. पब्लिक सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मैं PUBG गेम और मोमो चैलेंज खेलने पर बैन लगाता हूं.”

अब बैन के बाद गिरफ्तारियां भी हुई हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ पिछले दो दिनों में राजकोट पुलिस ने तीन अलग जगहों से 10 लोगों को अरेस्ट किया है. PUBG गेम खेलने के जुर्म में. इन तीनों जगहों से हुई गिरफ्तारी की डिटेल्स नीचे हैं.

 

1. बुधवार को राजकोट स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SGO) ने पुलिस हेडक्वार्टर के पास से तीन लोग गिरफ्तार किए. SOG पुलिस इंस्पेक्टर रोहित रावल ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनकी टीम ने इन लड़कों को रंगे हाथ पकड़ा है. तीनों के खिलाफ दो केस रजिस्टर कर लिए गए हैं. उनके मोबाइल भी ज़ब्त कर लिए गए हैं.

2. दूसरे केस में राजकोट तालुका पुलिस ने 6 कॉलेज स्टूडेंट्स को अरेस्ट किया. ये लोग टी स्टॉल्स और फास्ट फ़ूड जॉइंट्स के बाहर खेल रहे थे. पुलिस ने इन सबके मोबाइल चेक किए कि क्या उसपर गेम चल रहा है! फोन की हिस्ट्री भी चेक की. पुलिस ने बताया कि बाद में सबको बेल पर छोड़ा गया.

 

3. तीसरी गिरफ्तारी यूनिवर्सिटी पुलिस ने की. उन्होंने कलावाड रोड से एक 25 साल के युवक को गिरफ्तार किया. ये युवक सट्टा-बाज़ार इलाके का रहने वाला है.

Related Articles

Back to top button