Hindi

KRK ने किया Tweet, लिखा- हार जीत मायने नहीं रखती, PM मोदी से वाराणसी में टक्कर लें प्रियंका गांधी…

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर माहौल गर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इन दिनों तूफानी अंदाज में चुनाव प्रचार में जुटे हैं. हर किसी की निगाहें पीएम नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी के बीच मुकाबले को लेकर टिकी हैं. हर कोई चाहता है कि प्रियंका गांधी वाड्रा पीएम नरेंद्र मोदी को Varanasi Lok Sabha Seat में टक्कर दें. कमाल आर खान ने तो अपने ट्विटर एकाउंट पर इस हसरत को जता भी दिया है और उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी के बीच मुकाबला होता है तो यह टक्कर यादगार होगी.

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान ने Twitter पर नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी की टक्कर की इच्छा जताई है. KRK ने Twitter पर लिखा हैः ‘मैं चाहूंगा कि प्रियंका गांधी और नरेंद्र मोदी की टक्कर वाराणसी सीट पर हो. हार जीत मायने नहीं रखती. लेकिन यह Election 2019 का सबसे शानदार मुकाबला होगा, जिसमें हमेशा याद रखा जाएगा.’ इस तरह कमाल खान ने ट्विटर पर इस शानदार मुकाबले को देखने की हसरत जता दी है, और वैसे भी सोशल मीडिया पर इस मुकाबले को लेकर काफी सरगर्मियां हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button