Hindi

#MeTooAgain : प्रियंका चोपड़ा का तनुश्री को सपोर्ट, लिखा- Believe Surviviors

तनुश्री दत्ता -नाना पाटेकर विवाद के 3 दिन बाद बॉलीवुड में स्टार्स के रिएक्शन सामने आने लगे हैं. रिचा चड्ढा, स्वरा भास्कर और फरहान अख्तर ने तनुश्री दत्ता को सपोर्ट किया है. हालांकि अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सलमान खान जैसे बड़े सितारों ने तनुश्री पर हुए सवाल का गोलमोल जवाब दिया. इस बीच तनुश्री के समर्थन में जो सबसे बड़ा नाम सामने आया है वह है प्रियंका चोपड़ा का.

https://www.instagram.com/p/BoQR5JUgOGN/?utm_source=ig_embed

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर लिखा- Believe women.

वहीं ट्विटर पर उन्होंने फरहान अख्तर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- Agreed..the world needs to #BelieveSurviviors. ट्विटर पर #IBelieveYouTanushreeDutta ट्रेंड कर रहा है.

https://twitter.com/RichaChadha/status/1045368162387206145

 

इस मुहिम के तहत स्वरा भास्कर, मल्लिका दुआ ने ट्वीट किए हैं. प्रियंका चोपड़ा के बाद उम्मीद है कि बी-टाउन के बड़े सेलेब्स भी इस मामले पर रिएक्ट करें.

https://twitter.com/mehtahansal/status/1045479769171587073

तनुश्री के समर्थन में रिचा ने ट्वीट कर लिखा- ”तनुश्री दत्ता होना दुखद है. अकेला और सवालिया होना. कोई भी औरत ऐसी पब्लिसिटी नहीं चाहती जो उसके लिए ट्रोलिंग और असंवेदनशीलता का दरवाजा खोले. जो उनके साथ सेट पर हुआ वो डरावना था. उनकी बस यही गलती थी कि वे चुप नहीं रहीं. तनुश्री दत्ता होने के लिए काफी हिम्मत चाहिए.”

 

अक्सर बेबाबी से अपनी राय रखने के लिए फेमस स्वरा भास्कर भी तनुश्री के सपोर्ट में आई हैं. उन्होंने तनुश्री का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ”#IBelieveYouTanushreeDutta.”

https://twitter.com/fayedsouza/status/1045512517596909568

 

फरहान ने ट्वीट कर लिखा- ”घटना के वक्त जेनिस वहां मौजूद थीं जिस पर आज बहस हो रही है. यहां तक कि जब तनुश्री के पास 10 साल पहले करियर की सलामती को देखते हुए चुप रहने का मौका था, वो नहीं रहीं. उनकी कहानी आज भी नहीं बदली है. उनके साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए, उनके इरादे पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए.”

तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पर अपने साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, ”नाना पाटेकर जबरन करीब आना चाहते थे, वे शूटिंग के दौरान गाने का हिस्‍सा नहीं थे, बावजूद उन्‍होंने उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की. गाने के कोरियेाग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्‍टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी सब इस बात से वाकिफ हैं, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया.

” तनुश्री ने कहा था नाना हीरोइनों को पीटते थे. इंडस्ट्री में हर किसी को मालूम है कि हीरोइनों को लेकर वो हमेशा से ही ऐसे रहे हैं. इस मामले में गणेश आचार्य का रिएक्शन सामने आ चुका है. गणेश ने नाना को क्लीनचिट दी है. जिसके बाद तनुश्री ने गणेश को झूठा और दोगला कहा.

तनुश्री के आरोपों पर क्या बोले नाना?

अपने ऊपर लगे संगीन आरोपों पर नाना पाटेकर का भी रिएक्शन सामने आ गया है. उन्होंने आरोपों से इंकार करते हुए कहा, “उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट से क्या मतलब है? वहां पर 50 से 100 लोग सेट पर मेरे साथ थे. मैं देखता हूं कि कानूनी रूप से मैं क्या कर सकता हूं.”

Show More

Related Articles

Back to top button