Hindi

इंटरव्यू में पूछा गया ‘सेक्स लाइफ’ से जुड़ा सवाल, प्रियंका चोपड़ा ने दिया ऐसा जवाब

इंटरनेशनल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद और भी सुर्खियों में रहती हैं. कभी पति निक जोनस के साथ प्रियंका की रोमांस वाली तस्वीरें वायरल होती हैं तो कभी निक की याद में प्रियंका सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. काम के सिलसिले में प्रियंका को अकसर निक से दूर रहना पड़ता है. ऐसे में ये सेलेब्रिटी कपल कैसे अपनी रिलेशनशिप को मेनटेन रखता है ये सवाल तो हर किसी के मन में उठता है. वहीं अब प्रियंका चोपड़ा ने इस पर बेबाकी से जवाब दिया है.

https://www.instagram.com/p/Bu7YQKkl_Wf/

 

एक चैट शो में प्रियंका चोपड़ा से सवाल किया गया कि ‘वो और निक जोनस जब दूर होते हैं तो क्या सेक्स चेटिंग और फेसटाइम सेक्स में विश्वास रखते हैं.’ इस पर प्रियंका ने बड़ी बेबाकी से कबूल किया कि वो सेक्स चेटिंग और फेसटाइम सेक्स में विश्वास रखती हैं. 36 वर्षीय प्रियंका ने सेक्स लाइफ पर ऐसे सवाल के जवाब में कहा ‘फॉर श्योर’. प्रियंका ने शो में शादीशुदा लाइफ से जुड़े और भी एक्सपीरियंस शेयर किए.

https://www.instagram.com/p/BvDtftXHaQx/

 

प्रियंका गुरूवार रात ‘वॉच वॉट हैप्पन’ लाइव शो में गई थीं. इसी दौरान उनसे ऐसा सवाल पूछा गया. वहीं प्रियंका चोपड़ा उन एक्ट्रेसेस में से जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बोल्डनेस के लिए भी पहचानी जाती हैं. उनके इस बेबाक बयान से ये बात साबित भी हो जाती है.

Show More

Related Articles

Back to top button