Hindi

जब एक फोटोग्राफर्स ने निक जोनस को कहा ‘जीजाजी’, तो हंस पड़ीं प्रियंका चोपड़ा, देखें वीडियो

गुरुवार रात को मुंबई में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शादी का तीसरा रिसेप्शन दिया. इसमें बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. स्टाइलिश एथनिक वियर में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं निक सूट में हैंडसम लग रहे थे. वेन्यू में पहुंचने के बाद प्रियंका-निक को मीडिया पर्सन ने बुके गिफ्ट किया. कपल ने वेन्यू में मौजूद सभी फोटोग्राफर्स के साथ सेल्फी ली.

https://www.instagram.com/p/BrnnOhXg7aY/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

 

इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ कि प्रियंका चोपड़ा की हंसी ने रुकने का नाम नहीं लिया. दरअसल, पैपराजी ने निक जोनस को जीजाजी कहकर पुकारा. ये सुनकर प्रियंका चोपड़ा जोर से हंस पड़ीं. एक्ट्रेस ने निक जोनस की तरफ देखा और दोनों ही मुस्कुराने लगे. पार्टी में निकयंका ने जमकर डांस किया.

https://www.instagram.com/p/Brornucgp0E/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

निक ने प्रियंका संग बॉलीवुड गानों पर डांस किया. वे भी देसी रंग में रंगे दिखे. निक ने पत्नी संग गल्ला गुड़िया के हुक स्टेप्स किए. एक्ट्रेस के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Broqy-SgQ9x/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

Show More

Related Articles

Back to top button