Hindi

क्या निक के लिए प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ दी सलमान खान की फिल्म भारत, जाने असली वजह.

पिछले काफी समय से प्रियंका चोपड़ा के फिर से बॉलीवुड में लौटने की चर्चा थी. फैंस भी उन्हें फिर से बड़े परदे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन इस बार एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

प्रियंका चोपड़ा के सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ से वापसी की चर्चा थी. माना जा रहा था दोनों 10 साल बाद एक बार फिर से साथ दिखेंगे लेकिन अब ऐसा नहीं होने जा रहा है. जी हां, प्रियंका चोपड़ा ने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में काम करने से मना कर दिया है

 

 

जफर ने ट्वीट किया कि, ‘जी हां, प्रियंका चोपड़ा अब फिल्म ‘भारत’ का हिस्सा नहीं हैं और इसके पीछे बहुत स्पेशल वजह है. उन्होंने बताया कि अभी निक के लिए समय देना जरूरी है और हम उनके इस फैसले से बेहद खुश हैं. टीम ‘भारत’ की ओर से प्रियंका चोपड़ा को शुभकामनाएं और वो खुश रहें’

https://twitter.com/aliabbaszafar/status/1022673504536129541

अली अब्बास जफर के ट्वीट से साफ जाहिर है कि प्रियंका चोपड़ा अब निक जोनस से रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती हैं. संभव है वो इस साल या अगले साल तक शादी के बंधन में बंध जाएं.

वहीं कुछ मीडिया  रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रियंका ने निक की वजह से फिल्म नहीं छोड़ी. बल्कि उनके हाथ कोई बहुत बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. शायद निक का नाम लेकर वो बचना चाह रही हों. वहीं कुछ और न्यूज साइट उनकी शादी की अटकलों को कंफर्म भी कर रही हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button