Hindi

भारत की चेतावनी के बाद इमरान खान का ऐलान- पायलट को कल रिहा करेंगे

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के अपनी संसद में ऐलान किया है कि वह शांति चाहते हैं और भारतीय पायलट को कल रिहा कर देंगे.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम आगे कोई लड़ाई नहीं चाहते हैं, और इसके लिए मैंने कल पीएम नरेंद्र मोदी से भी बात करने की कोशिश की है. लेकिन हम जो ये कोशिश कर रहे हैं, उसे कमजोरी न समझा जाए.


आपको बात दें की विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान इस समय पाकिस्तान आर्मी के कब्जे में हैं. हर देशवासी चाहता है कि अभिनंदन को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाए. इस कड़ी में बॉलीवुड, टेलीविजन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी आगे आए हैं । सभी कलाकारों ने सरकार से अभिनंदन को वापस लाने की अपील की है.

अभिनंदन के पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद कुछ वीडियो भी रिलीज किए गए । इसमें पाकिस्तानी आर्मी के अफसर अभिनंदन से देश और उसके घर के बारे में जानकारी निकालने की कोशिश कर रहे हैं । लेकिन अभिनंदन ने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया ।

अब सभी को कल का इन्तजार है जब अभिनंदन कल वापस भारत आएंगे

Related Articles

Back to top button