News & Gossip

सुप्रीम कोर्ट ने ‘फन्ने खां’ को  हरी झंडी, इस वजह से रिलीज पर रोल लगाने से किया इनकार

अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘फन्ने खां’ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. बता दें कि  ये फिल्म 3 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. दरअसल, फिल्म के प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने ‘फन्ने खां’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी की इस फिल्म को बैन किया जाए.

वासु भगनानी ने फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाया था कि ‘फन्ने खां’ के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स उनकी कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट एंड फिल्मस लिमिटेड को दिए गए थे और फिल्म में उन्हें को-प्रोड्यूसर का क्रेडिट देने की बात कही गई थी जबकि ऐसा नहीं हो रहा है. क्रिअर्ज एंटरटेनेंट के साथ 10 करोड़ की डील में वासु भगनानी ने 8.50 करोड़ दे दिए थे. बाकि के रुपये उन्होंने फिल्म की रिलीज के बाद देने की बात कही थी.

दरअसल, क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा और भूषण कुमार की कंपनी टी सीरीज मिलकर फिल्म ‘फन्ने खां’ का निर्माण कर रही थी। बाद में प्रेरणा अरोड़ा ने इस प्रोजेक्ट अब टी सीरीज का कहना है कि बिना उसकी सहमति के प्रेरणा अरोड़ा फिल्म ‘फन्ने खां’ से जुड़ा कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत नहीं थीं. ‘डीएनए’ को दिए इंटरव्यू में टी सीरीज के वकील ने कहा, ‘कानून के मुताबिक क्रिअर्ज ने वासु भगनानी के साथ जो भी डील की है वह वैध नहीं मानी जा सकती’

Show More

Related Articles

Back to top button