HindiNews

Priyanka Chopra ही नहीं, इन एक्ट्रेस को भी पसंद आए अपन से कम उम्र के लड़के.

पूर्व म‍िस वर्ल्‍ड  और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अमेर‍िकी स‍िंगर निक जोनस को अपना हमसफर बनाने का फैसला कर ल‍िया है, आज दोनों की सगाई होर ही है. काफी समय से प्र‍ियंका और न‍िक एक दूसरे को डेट कर रहे थे. प‍िछले महीने 36 साल की हुईं प्र‍ियंका न‍िक जोनस से 10 साल बड़ी हैं। न‍िक की उम्र 25 साल है.

दस साल छोटे न‍िक के साथ र‍िलेशन में होने पर इंटरनेट यूजर्स ने उन्‍हें Troll भी क‍िय था, लेक‍िन इस सबसे बेपरवाह प्र‍ियंका न‍िक के साथ खुशी के पल ब‍िता रही हैं. आपको बता दें क‍ि ये पहली बार नहीं है जब क‍िसी एक्ट्रेस  ने खुद से कम उम्र के शख्‍स को अपना हमसफर बनाने का फैसला क‍िया हो.

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

ऐश्‍वर्या राय अम‍िताभ बच्‍चन की बहू हैं. उन्‍होंने 20 अप्रैल 2007 को अभ‍िनेता अभ‍िषेक बच्‍चन से शादी की थी.

एक नवंबर 1973 को पैदा हुईं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन अपने पत‍ि अभ‍िषेक बच्‍चन से दो साल बड़ी हैं.

ब‍िपाशा बसु

ब‍िपाशा बसु ने 30 अप्रैल 2016 को एक्टर करण स‍िंह ग्रोवर से लंबे अफेयर के बाद शादी की थी  ब‍िपाशा करण स‍िंह ग्रोवर से चार साल बड़ी हैं. यही वजह थी क‍ि शुरुआत में इस शादी के ल‍िए करण की मां राजी नहीं थीं.

शादी के बाद ब‍िपाशा और करण ने साब‍ित कर द‍िया क‍ि उम्र स‍िर्फ एक नंबर है, उसका र‍िश्‍ते पर कोई असर नहीं पड़ता है. हालंकि कारन की ये तीसरी शादी  है.

अमृता स‍िंह

अमृता स‍िंह सैफ अली खान की पहली पत्‍नी हैं. 1991 में 33 साल की अमृता 21 साल के सैफ अली खान के प्‍यार में पड़ गई थीं. सैफ और अमृता ने पर‍िवार की मर्जी के बगैर शादी करने का फैसला कर ल‍िया था.

दोनों की उम्र के बीच 12 साल का अंतर है. 2004 में दोनों ने शादी के 13 साल बाद अलग होने का फैसला क‍िया.

जरीना वहाब

जरीना वहाब एक्टर  आद‍ित्‍य पंचोली की पत्‍नी हैं. दोनों की शादी 1986 में हुई थी. आपको बता दें क‍ि उस दौर में वरीना ने छह साल छोटे आद‍ित्‍य पंचोली को अपना जीवनसाथी बनाया था.

दोनों के पर‍िवार इस र‍िश्‍ते के ख‍िलाफ थे, लेक‍िन शादी के इतने सालों के बाद भी दोनों के बीच गजब का सामंजस्‍य है.

सोहा अली खान

सैफ अली खान की तरह उनकी छोटी बहन ने भी हमसफर चुनने में उम्र के बंधनों को दरक‍िनार कर द‍िया.

सोहा अली खान ने 25 जनवरी 2015 में अभ‍िनेता कुणाल खेमू से शादी की थ. 39 साल की सोहा से कुणाल 4 चार साल छोटे हैं.

 

Show More

Related Articles

Back to top button